Sholay Kissa: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘शोले’ (Sholay) को जो मुकाम हासिल है वो शायद ही किसी दूसरी फिल्म को मिला है या मिलेगा. ये फिल्म अपने रिलीज के वक्त ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि आज की पीढ़ी में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोले की जय-वीरू की सुपर हिट जोड़ी आखिर बनी कैसे थी. कैसे अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) को इस किरदार के लिए चुना गया था. इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा आज आपको बताते हैं.


जंजीर से इंडस्ट्री में हुई थी अमिताभ बच्चन की एंट्री


करीब पांच दशक से ज्यादा वक्त से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा रहे अमिताभ बच्चन ने भी इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष किया था. एक के बाद एक दर्जनभर फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘जंजीर’ फिल्म से बिग बी को इंडस्ट्री में पहचान हासिल हुई थी. इसके बाद अमिताभ का सितारा ऐसा चमका कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


अमिताभ बच्चन ने ऐसी सुनी थी शोले की कहानी


उधर ‘शोले’ की बात करें सलीम-जावेद की जोड़ी की लिखी इस कहानी में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान जैसे तमाम दिग्गज कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. इस फिल्म के लिए रमेश सिप्पी जय के किरदार के लिए एक्टर तलाश रहे थे. अमिताभ बच्चन ‘जंजीर’ फिल्म की वजह से सलीम और जावेद को जानते थे और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनी थी.


रोल के लिए धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे बिग बी


अमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने सलीम-जावेद से रिक्वेस्ट किया कि वो उनकी सिफारिश कर दें. इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बिग बी ने खुद बताया था कि, ‘मैं जंजीर में सलीम-जावेद के साथ काम कर चुका था. उन्होंने मेरी थोड़ी पैरवी की लेकिन डायरेक्टर रमेश सिप्पी मेरे काम के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. इस बीच मुझे लगा कि कहीं शायद रमेश जी मुझे फिल्म में ना लें तो मैं सीधा धरम जी के घर पहुंच गया.’


धरम जी अमिताभ ने की गुजारिश


इसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं कि, ‘मैंने धरम जी से जाकर कहा कि मैं इस फिल्म में काम करना चाहता हूं, प्लीज अगर आप मेरी सिफारिश कर देंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.’ इसके बाद फिल्म में जय के किरदार में अमिताभ बच्चन फाइनल हुए और दोनों इस फिल्म के जरिए जय और वीरू की जोड़ी को हमेशा के लिए अमर कर दिया. इस बात का खुलासा अमिताभ ने केबीसी के सेट पर किया था.


यह भी पढ़ें- Ranveer Singh ने खोला अपने स्कूल का राज, इस सबजेक्ट में फेल हो गए थे दीपिका पादुकोण के पति