Amitabh Bachchan Unknown Facts: जब भी अमिताभ बच्चन की लव लाइफ की बात होती है तो सबसे पहले रेखा का नाम लिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. उनकी जिंदगी में कोई और भी थी, जिसने उनका दिल चुरा लिया था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज 81वां जन्मदिन है. आइए आपको रूबरू कराते हैं 11 अक्टूबर 1942 के दिन इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे बिग बी की जिंदगी के पहले प्यार से...


रेखा नहीं थीं पहला प्यार


अमिताभ बच्चन की लव लाइफ को लेकर ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनका पहला प्यार रेखा ही थीं. बाद में वह जया भादुड़ी के करीब आ गए और दोनों ने शादी कर ली. ऐसा नहीं था. रेखा और जया से पहले अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक लड़की आ चुकी थी. वह महाराष्ट्रियन लड़की थी, जिस पर बिग बी अपना दिल हार बैठे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन के दोस्त दिनेश कुमार ने इस रिश्ते का खुलासा किया था. दोनों की मुलाकात थिएटर में प्ले के दौरान हुई थी और यह रिश्ता करीब तीन साल तक चला.


कोलकाता में परवान चढ़ा था इश्क


यह बात उस दौर की है जब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह नहीं थे. वह उस वक्त कोलकाता में नौकरी करते थे. उस दौरान उसी कंपनी में काम करने वाली एक महाराष्ट्रियन लड़की पर अमिताभ बच्चन फिदा हो गए. कहा जाता है कि उस लड़की का नाम चंदा था और बिग बी उससे शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, बात नहीं बनी. अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में नौकरी छोड़ दी और वह मुंबई आ गए. रिपोर्ट्स की मानें तो उस लड़की ने बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी की थी.


जया से ऐसे हुई थी मुलाकात


अमिताभ बच्चन और जया के रिश्ते की बात करें तो उनकी पहली मुलाकात 1970 के दौरान हुई थी. उस दौरान जया ने अमिताभ बच्चन को पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में देखा था. तब तक जया पहले से ही बड़ी स्टार बन चुकी थीं, जबकि अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे. ज्यादा पतले होने की वजह से पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में अमिताभ बच्चन को लोग छड़ी कहकर बुलाते थे. ऐसे में जया अपने दोस्तों से झगड़ पड़ती थीं. वहीं, बिग बी तो जया बच्चन को एक मैगजीन के कवर पर देखकर ही फिदा हो गए थे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और 'जंजीर' के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गईं.


फिर चट मंगनी और पट ब्याह


प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' में अमिताभ के एंग्री यंग मैन लुक को काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म को कामयाबी मिलने के बाद इसका जश्न लंदन में मनाने की योजना बनाई गई. यह बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को पता लगी तो उन्होंने साथ जाने वालों की लिस्ट मांग ली. जब उन्हें जया भादुड़ी का पता लगा तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अगर अमिताभ को विदेश जाना है तो पहले जया से शादी करनी होगी. अमिताभ इसके लिए राजी हो गए और अगले ही दिन दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद ही दोनों लंदन गए.


Amitabh Bachchan Rekha: बेइंतहा मोहब्बत के बावजूद रेखा की इस आदत से परेशान थे अमिताभ, एक बार तो दे दी थी धमकी