Amitabh Bachchan Rekha Unknown Facts: बॉलीवुड की गलियों में इश्क की चर्चा होती है तो रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम जरूर लिया जाता है. 'जाने अनजाने' से शुरू हुई मोहब्बत की यह दास्तां 'सिलसिला' पर जाकर खत्म हो गई, लेकिन दुनिया के लिए वे आज भी किसी लव बर्ड्स से कम नहीं हैं. बात चाहे अमिताभ की हो या रेखा की, दोनों की मोहब्बत का जिक्र जरूर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेइंतहा मोहब्बत के बावजूद रेखा की एक आदत अमिताभ को कतई पसंद नहीं थी. एक बार तो उन्होंने बॉलीवुड की इस हसीना को धमकी भी दे डाली थी. बिग बी के 81वें बर्थडे पर आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं. 


इस फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात


रेखा और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म दो अनजाने के सेट पर हुई थी. दरअसल, दोनों ने पहली बार इसी फिल्म में काम किया था और उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया. वहीं, रेखा और अमिताभ को भी एक-दूसरे का साथ काफी ज्यादा पसंद आने लगा था. हालांकि, रेखा की एक आदत से अमिताभ काफी ज्यादा परेशान रहते थे. 


इस आदत ने उड़ाए थे बिग बी के होश


बता दें कि अमिताभ बच्चन समय के बेहद पाबंद हैं. वह सेट पर तय समय से भी पहले पहुंचते हैं. उनके बारे में तो मशहूर है कि कई बार वह सेट पर वॉचमैन से भी पहले पहुंच जाते हैं. दो अनजाने की शूटिंग के दौरान भी बिग बी समय से सेट पर पहुंचते, लेकिन रेखा अक्सर लेट आती थीं. अमिताभ बच्चन को रेखा की यह आदत कतई पसंद नहीं थी.


जब टूट गया बिग बी के सब्र का बांध


जब रेखा के देर से आने का सिलसिला नहीं थमा तो एक दिन अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध टूट गया. वह सीधे रेखा के पास पहुंच गए और साफ-साफ बोले कि शूटिंग पर समय से आएं और काम को गंभीरता से लें. बिग बी की बात सुनकर रेखा हैरान जरूर हुईं, लेकिन काफी प्रभावित भी हो गईं. इसके बाद उन्होंने अमिताभ की बात मान ली और सेट पर समय से आने लगीं.


Israel-Hamas War: नागिन फेम इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, आतंकवादियों ने बच्चों के सामने की बहन और बहनोई की हत्या