Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज जन्मदिन हैं. वे 80 साल के हो गए हैं. बिग बी के बर्थडे पर फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा उनके फैंस भी जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं महानायक के जन्मदिन पर उनके फैंस को भी रिर्टन गिफ्ट मिला है. दरअसल अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर गुडबाय के मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म की टिकट सिर्फ 80 रुपये की कर दी है. यानी 80 रुपये का टिकट लेकर ऑडियंस हॉल में बैठकर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’ को इंजॉय कर सकते हैं.


बालाजी मोशन पिक्चर्स ने पोस्ट में ये लिखा
इंस्टाग्राम पर बालाजी मोशन पिक्चर्स की एक पोस्ट लिखा गया है,“बिग बी कल 80 साल के हो जाएंगे इसलिए ग्रैंड सेलिब्रेशन होना चाहिए. उनके 80 वें जन्मदिन, को उनके फैंस उनकी लेटेस्ट फिल्म गुडबाय को अपने परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघरों में देखकर मनाएं. 11 अक्टूबर 2022 को मात्र 80/- रुपये की कीमत, अपने टिकट अभी बुक करें: लिंक बायो में!”



 


‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को हुई थी रिलीज
ऐसा करने के पीछे वजह बाती जा रही है कि फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि बिग बी के बर्थडे पर फैन्स उनकी नई फिल्म देखने थिएटर में जरूर पहुंचे. बता दें कि अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.हालांकि इस फैमिली ड्रामा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ कमाल नहीं दिखाया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन हल्की छलांग मारी. फिल्म ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये ओपनिंग डे से बेहतर है, लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है जिसकी उम्मीद की जा रही थी.


ये भी पढ़ें


शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने साउथ कपल नयनतारा-विग्नेश पर उठे सवाल, अब सरकार करेगी जांच

जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!