Phone Bhoot Trailer Out: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की बहुप्रतीक्षित फिल्म फोन भूत का फैंस को काफी समय से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर फिलहाल रिलीज (Phone Bhoot Trailer) हो गया है. कॉमेडी के साथ आपको फिल्म में सस्पेंस और हॉरर भी देखने को मिलेगा. पहली बार फिल्मी पर्दे पर  कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान की तिकड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. कुछ सीन्स पर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. 


फोन भूत का ट्रेलर रिलीज:


शादी के बाद कैटरीना खैफ एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में पूरी तरह से छाने के लिए तैयार हैं. बात ट्रेलर की करें तो शुरुआत देखकर आपको यही लगेगा कि ये काफी डराने वाला होगी लेकिन फिर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की एंट्री के साथ ही आपकी हंसी छूट पड़ेगी. दोनों को एक ऐसा मैजिकल पॉवर मिल जाता है जिससे वो भूत और आत्माओं को देख सकते हैं. कैटरीना कैफ फिल्म में साधारण नहीं बल्कि एक भूत के रोल में नजर आएंगी. तीनों एकसाथ मिलकर परेशान आत्माओं को मोक्ष दिलाने का काम शुरू करते हैं जिसमें जैकी श्रॉफ की एक विलेन के तौर पर एंट्री होती है. 



'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म के स्टारकास्ट के साथ मिलकर काफी समय से 'फोन भूत' का प्रमोशन सोशल मीडिया पर कर रही हैं. फिल्म के तमाम पोस्टर और वीडियो रिलीज हो चुके हैं. अब इंतजार फिल्म की रिलीज का है. 4 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तर देने जा रही है.


ये भी पढ़ें:  


पिता के साथ पोज देते नजर आए एक्टर Vicky Kaushal, फोटो शेयर करते हुए शाम कौशल ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन


गुल पनाग की भविष्‍यवाणी! फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ये दो बड़ी एक्ट्रेस जल्‍द रखेंगी राजनीति में कदम