Rapper Lil Tjay Shot: अमेरिकी रैपर लिल टीजे (Lil Tjay) पर हाल ही में लुटेरों ने हमला कर दिया और वह बुरी तरह घायल हो गए. 22 जून 2022 की रात को लुटेरों ने हमले के दौरान अंधाधुंध गोलियां भी चलाईं. एक्टर की हालत नाजुक है और उन्हें न्यू जर्सी (New Jersey) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई.


टियोन जेडेन मेरिट (Tione Jayden Merritt) उर्फ लिल टीजे अमेरिका के फेमस सिंगर और रैपर हैं, ऐसे में उनके साथ हुई इस घटना से हर कोई हैरान है. TMZ ने बर्गन काउंटी अभियोजक के कार्यालय की प्रेस रिलीज के हवाले से बताया है कि लिल टीजे और उनके एक दोस्त पर लुटेरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. टीजे के दोस्त को एक गोली लगी, जबकि रैपर को गोलियों से छल्ली कर दिया गया.


दो लोग गिरफ्तार


TMZ की रिपोर्ट की मानें तो, इस मामले में मोहम्मद कोनाटे (Mohamed Konate) समेत दो लोगों को सशस्त्र डकैती का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि, टीजे की इमरजेंसी सर्जरी हुई है और अब वह खतरे से बाहर हैं. हालांकि, वह अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. ‘नॉर्थ जर्सी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग सिटी प्लेस के पश्चिमी इलाके में हडसन नदी इंडस्ट्रियल साइट पर हुई. परिसर में आमतौर पर शाम को हलचल होती है, लेकिन रेस्तरां और स्टोर बंद होने के बाद काफी हद तक वहां सन्नाटा हो जाता है और तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.


टीजे अमेरिका के फेमस रैपर और सिंगर्स में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने कोलंबिया रिकॉर्ड्स के जरिए से दो स्टूडियो एल्बम जारी किए हैं, जो बिलबोर्ड 200 पर टॉप 5 में शामिल हैं. उनका 6लैक "कॉलिंग माई नेम" गाने ने साल 2021 में बिलबोर्ड हॉट 100 पर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी.


यह भी पढ़ें-


Dharmendra Hema Malini Wedding: इस्लाम कबूल कर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से किया था निकाह, इस मजबूरी की वजह से लिया था ये बड़ा फैसला


Raveena Akshay Breakup: रवीना टंडन से क्यों अलग हुए थे अक्षय कुमार? सगाई के बाद भी दोनों की राहें हो गई थीं जुदा