प्यार एक ऐसी बला का नाम है, जिसे हासिल करने के लिए लोग हद से गुजर जाते हैं. प्यार को हासिल करने के लिए आम लोगों की तरह की फिल्मी सितारे भी किसी भी हद तक जाते देखे गए हैं. हिंदी फिल्म जगत में ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिन्होंने फिल्मों में तो साथ कमाल किया है, प्यार होने के बाद एक दूसरे के जीवनसाथी भी बन गए.

इन जोड़ियों मे ऋषी कपूर-नीतू सिंह, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. फिल्मी सितारों की जोड़ियों धर्मेद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी भी काफी मशहूर है. दोनों सितारों ने एक दूसरे से शादी करने के लिए सारी हदें पार कर दी थीं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी फिल्मी परदे पर बेहद सफल रही, लेकिन जब बात हकीकत में एक होने की आई तो इसके लिए दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस जोड़ी के एक होने मे कई दिक्कते थी. इनकी शादी में दो बड़ी दिक्कतें थीं. पहली हेमा के पिता और दूसरी ये कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे.

प्यार के लिए बदला धर्म

साल 1978 में हेमा मालिनी के पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद वो अकेली हो गईं. धर्मेंद्र से उनका अकेलापन देखा नहीं गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के कारण कानूनी तौर पर वो दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. इसलिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर निकाह कर लिया. धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान किया था और हेमा मालिनी आयशा बी बनी थीं. इस तरह से दोनों के प्यार को मंजिल मिल गई.

Celebs Cameo Role: सलमान, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बिना फीस के फिल्मों में इन सितारों ने किया कैमियो रोल

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर ने इन फिल्मों में छोड़ी अपने अभिनय की छाप, ये रोल हमेशा रहेंगे याद