Chamkila Twitter Review: इम्तियाज अली की मच अवेटेड फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' आज 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. जबसे इसकी घोषणा हुई है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह की जिंदगी को फिल्म में दिखाया गया है, जिसका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है. तो वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. वहीं अब लोगों ने इम्तियाज अली की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे दिया है. 


चमकीला बनकर छाए दिलीजत दोसांझ
दर्शकों के रिएक्शन को देखने के बाद तो लग रहा है कि लोगों को अमर सिंह चमकीला की बायोपिक काफी इंप्रेसिव लगी. जी हां, फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग के साथ-साथ इम्तियाज अली के काम को भी खूब सराहा जा रहा है. तो आइए जानते हैं किसने क्या कहा है...


फिल्म क्रिटिक अश्विनी कुमार ने इस फिल्म को अभी की बेस्ट बायोपिक बताया है. 






किसी एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि 'इम्तियाज अली इज बैक. परिणीति और दिलीत की ये परफॉर्मेंस सालों तक याद रखी जाएगी.'



वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म में ए आर रहमान के म्यूजिक की जमकर तारीफ की है. 





एक सोशल मीडिया यूजर ने दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए उन्हें बेहतरीन कलाकार बताया है. 



बता दें कि इस फिल्म के साथ इम्तियाज अली के ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है. वहीं कई सालों से इम्तियाज अली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. उनकी पिछली दो फिल्में 'जब हैरी मेट सेजल' और 'लव आज कल' फ्लॉप साबित हुई थीं. ऐसे में डायरेक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 


कौन थे अमर सिंह चमकीला? 
अमर सिंह चमकीला को  पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार कहा जाता था. वे एक फोक सिंगर थे. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. उनका जन्म 1960 में पंजाब में हुआ था. बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. महज 20 साल की उम्र में अमर ने वो शोहरत हासिल कर ली थी, जिसे पाने में लोगों की उम्र बीत जाती है. लेकिन  27 साल में उनकी हत्या कर दी गई. 8 मार्च 1988 का वो मनहूस दिन था जब हमलावरों ने चमकीला की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. उनकी मौत को 35 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया. 


ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ