Alia Bhatt- Ranbeer kapoor Marriage Anniversary : यूं तो बॉलीवुड में कई स्टार्स ने ग्रैंड लेवल की शदियां की हैं लेकिन साल 2022 में हुई उस शादी को कोई कैसे भूल सकता है जिसने शादियों में 'लहंगा ट्रेंड' को खत्म कर 'कंफर्टेबल लाइट साड़ी' और 'माथा पट्टी ट्रेंड' शुरू किया. बस इतना ही इंट्रोडक्शन काफी है.इस कपल को याद करने के लिए.


अगर आप अभी भी इस पजल को सॉल्व नहीं कर पाए हैं तो बता दें हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपर कूल कपल और ग्रीन आईड राहा के माता-पिता आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की. इस कपल ने आज अपनी शादी को पूरे दो साल कंप्लीट कर लिए हैं. हर बार की तरह आलिया भट्ट ने फिर एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट के साथ अपनी सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. 


आलिया ने स्पेशल अंदाज में किया विश
14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी हुई थी. ये शादी कई मायनों में फैंस के लिए यादगार साबित हुई थी. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फंक्शन से जुड़ी एक अनसीन तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.


ये एक ब्लैक एंड व्हाइट क्लोजप तस्वीर है जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों एक्टर्स के लुक की बात करें तो रणबीर ने ब्लैक कलर का कोट सेट पहना है वहीं आलिया ने एक व्हाइट कलर की ऑस्कर दे ला रेंटा शॉर्ट ड्रेस पहनी है. 






एनिमेटेड तस्वीर बनी लाइम लाइट


इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक एनिमेटेड तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें एक बुजुर्ग कपल रूफटॉप पर एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर चांदनी रात में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये सीन कुछ कुछ ऑस्कर विनिंग पिक्सर फिल्म 'अप' की तरह लग रहा है. जो कि साल 2009 में रिलीज हुई थी.


इन तस्वीरों के साथ आलिया भट्ट ने मैरिड लाइफ फिल्म का एक गाना भी अटैच किया है. इन तस्वीरों के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी 2 हियर्स टू अस माई लव, आज और आज के बाद के कई सालों के लिए. 


ये भी पढ़ें: Priyamani Recalls Marriage Trolling: मुस्तफा राज से शादी के वक्त प्रियामणि हुईं थी ट्रोलिंग का शिकार, मैदान एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द