Indian Actors on spy mode : स्पाई फिल्मों में थ्रिलर, मोशन कई दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है. ये सब ऑडियंस को काफी एक्साइट करता है और उन्हें सीट से बांधे रखता है. स्पाई यूनिवर्स की फिल्में करने के लिए बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर्स भी बेताब रहते हैं. ऐसे में बता दें कि कई स्टार्स की स्पाई थ्रिलर ऑडियंस को थ्रिल करने के लिए जल्द ही रिलीज होने वाली है. चलिए यहां जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारों की फिल्में शामिल हैं.
शाहरुख खान - जवानSRK स्टारर जवान 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म के पहले पोस्टर में SRK को पट्टियों में लिपटे हुए दिखाया गया है. इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं और यह 7 सितंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है.
सलमान खान - टाइगर 3अगर आज हम एक स्पाई यूनिवर्स के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम इसका क्रेडिट सलमान खान और उनकी 2019 की फिल्म एक था टाइगर को देते हैं. फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 इस दिवाली पर रिलीज़ होगी. अविनाश सिंह राठौर के साथ, सलमान के रोल का नाम, हम शाहरुख खान और ऋतिक रोशन द्वारा एक कैमियो में देख सकते हैं.
ऋतिक रोशन - फाइटर:हैंडसम हंक ऋतिक रोशन स्पाई ड्रामा फिल्मों का एक जाना माना नाम है. वॉर और विक्रम वेधा की सफलता के बाद ऋतिक की अगली फिल्म पठान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित स्पाई ड्रामा फिल्म "फाइटर" में दिखाई देंगे. 'फाइटर' भारतीय एयर फोर्स को एक ट्रिब्यूट है और इसे भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फीचर फिल्म माना जाता है. फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय मुख्य रोल में हैं. ऋतिक एक फाइटर जेट पायलट की रोल निभाते नज़र आएंगे. दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयर फोर्स के पायलट और एयर फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर-मेंटर के रूप में नज़र आएंगे.
अली फज़ल - कंधारअली की लेटेस्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट,'कंधार' है. इसमें जेरार्ड बटलर, ट्रैविस फिमेल और नावीद नेगबान जैसे टॉप इंटरनेशनल एक्टर हैं, दुनिया भर में अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. अली काहिल का रोल निभा रहे हैं, जो हिरो जेरार्ड बटलर के खिलाफ एक नेगेटिव रोल में नज़र आ रहे है.
आलिया भट्ट - हार्ट ऑफ स्टोनआलिया भट्ट स्पाई थ्रिलर 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में गैल CIA एजेंट रचेल स्टोन का रोल निभा रही हैं और ट्रेलर में आलिया भटट् भी दमदार रोल निभाते हुए नजर आई थीं.
जॉन अब्राहम - तेहरानजॉन अब्राहम 'तेहरान' में नज़र आएंगे, जिसमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर भी हैं. तेहरान, एक भू-राजनीतिक ड्रामा है. ग्लासगो, मुंबई और दिल्ली के स्थानों में इसकी शुटिंग की गई है. यह फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी हुई.
वरुण धवन - सिटेडेलवरुण धवन की 'सिटाडेल' अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर का इंडियन वर्जन है, जो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी. वरुण धवन इस शो को लीड करते हुए नज़र आएंगे और उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु और सिकंदर खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे.
इश्वाक सिंह - बर्लिन'बर्लिन' दिल्ली में 90 के दशक की शुरुआत की कहानी है, यह अतुल सभरवाल द्वारा लिखित और डायरेक्टेड है, जिन्होंने पहले नेटफ्लिक्स पर बॉबी देओल स्टारर 'क्लास ऑफ़ 83' का डायरेक्शन किया था. प्रोड्यूसर्स के अनुसार, बर्लिन एक सीम्बाॅलिक भाषा एक्स्पर्ट के बारे में है, जो खुफिया एजेंसियों, फ्राॅड और करप्शन के बीच "प्रतिद्वंद्विता के अंधेरे भंवर" में फंस जाता है. इश्क सिंह पहली बार पर्दे पर जासूस की भूमिका निभाते नज़र आएंगे.
यह भी पढें : Bollywood Kissa: कभी पिता को देखकर आमिर खान को होती थी तकलीफ, जानिए एक्टर की लाइफ का भावुक कर देने वाला किस्सा