Bollywood Kissa: कभी पिता को देखकर आमिर खान को होती थी तकलीफ, जानिए एक्टर की लाइफ का भावुक कर देने वाला किस्सा
‘लगान’ से लेकर ‘दंगल’ तक आमिर खान के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक शानदार और सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. हर काम को बेहद बारीकी के साथ करने के लिए पहचाने जाने वाले आमिर ने हाल ही में अपनी लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. बातचीत के दौरान अपने पिता का जिक्र आने पर आमिर भावुक भी हो गए, उन्होंने अपने फैन्स के साथ क्या कुछ शेयर किया आपको बताते हैं.
साल 1988 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 34 साल का वक्त गुजर चुका है और उन्होंने हर कलेवर और फ्लेवर की फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. आमिर खान ने फिल्मों में शोहरत के साथ बेशुमार दौलत भी कमाई.
हालांकि एक वक्त था जब आमिर खान को भी तंगहाली का सामना करना पड़ा था. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आमिर खान ने अपने पिता यानि अब्बा का जिक्र किया. आमिर खान ने उनकी बात करते हुए कहा कि एक वक्त था जब उनको देखकर मुझे तकलीफ होती थी.
ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए गए इंटरव्यू में बात करते हुए आमिर खान ने अपने बचपन के दिनों की यादें साझा की. आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे और उन्होंने कई फिल्में बनाईं. हालांकि कुछ फिल्मों के अटक जाने की वजह से वो भारी कर्ज में डूब गए. उस वक्त उन्हें परेशान देखकर बहुत तकलीफ होती थी.
अपने पिता के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि उनकी कुछ फिल्में चलीं और कुछ फिल्मों की वजह से पैसा अटका भी. लेकिन अहम बात ये कि उनके पास कभी भी पैसा नहीं रहा. जिन लोगों से उन्होंने कर्ज लिया था उनके फोन आते थे और झगड़ा शुरू हो जाता था. वो कहते थे मैं क्या करूं, मेरी फिल्मी अटकी हैं. एक्टर्स डेट नहीं दे रहे, कैसे पैसा वापस करूं.
खुद को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने को लेकर भी आमिर खान ने प्रतिक्रिया दी. आमिर खान ने कहा कि लोग सोचते हैं कि मैं बहुत सोच समझकर फैसले लेता हूं. लेकिन ये बिल्कुल बकवास है. मैंने अब चीजों को सोचना छोड़ दिया है और अब मैं अपने दिल से फैसला लेता हूं. इंटरव्यू के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब आमिर बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों में भी नमी आ गई. इस बीच आमिर ने इंटरव्यू से कुछ वक्त का ब्रेक भी लिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा में सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था. इस फिल्म में करीना कपूर और आमिर की जोड़ी दिखाई दी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म नहीं चली. अब आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया है और जल्द ही चैंपियन नाम की फिल्म को आमिर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.