Alia Bhatt Pregnancy Reactions: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. आलिया भट्ट के इस पोस्ट के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ही मां बनने वाली हैं. आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आ रहे हैं. आलिया ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो है जिसपर हार्ट इमोजी लगी है. और दूसरी तस्वीर में शेर-शेरनी और एक शेर का बच्चा है.


आलिया भट्ट के गुड न्यूज शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करते नहीं तक रहे हैं. वहीं, ट्विटर पर #aliabhatt और #ranbirkapoor ट्रेंड करने लगा है. सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा, तो कोई बधाई दे रहा है. आप भी एक नजर इन कमेंट्स पर मारिए.


ट्विटर पर अनमोल जामवाल नाम के यूजर ने लिखा, 'रणबीर कपूर ने कहा फैमिली बनानी है और उन्होंने साबित भी किया.






क्विन आलिया नाम के एक ट्विटर फैन पेज ने लिखा, 'कपूर पति और पत्नी ने कपूर मम्मी एंड पापा, ये सब सुंदर 2022 साल में. सच में यह सपनों का साल है. किसी की भी नजर ना लगे.






स्मार्टि दीप नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'इतना जल्दी तो पिज्जा भी डिलीवर नहीं होता है इंडिया में, ये कैसे हुआ.' एकसाइटेड इलेक्ट्रोन नाम के एक यूजर ने लिखा, 'ये कुछ ज्यादा जल्दी नहीं हो गया.' तो वहीं, प्रकृति पवानी नाम की एक यूजर ने लिखा, 'कह दो कि ये जोक है.'




आलिया भट्ट की पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. बता दें, आलिया और रणबीर (Ranbir Alia Dating) ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 14 अप्रैल 2022 को अपने घर पर बेहद प्राइवेट तरीके से शादी (Ranbir Alia Marriage) रचाई थी. शादी के बाद दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में लगे हैं.


ये भी पढ़ें
Jaya Prada Tragic Love Story: जया प्रदा की शादीशुदा जिंदगी आखिर क्यों विवादित रही? करियर भी हो गया तबाह


Adnan Sami Weight Loss: 220 किलो से 75 किलो किया वज़न, अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी हैरान, पहचान भी नहीं पा रहे लोग