Anant Radhika Pre Wedding: 1 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का उत्सव शुरू हुआ था. जो आज यानी 3 मार्च को समाप्त हो रहा है. 2 मार्च को पूरा बॉलीवुड डांस की मस्ती में डूबा नजर आया और सभी की डांस परफॉर्मेंसेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग की खुशी में मुकेश अंबानी ने पूरा बॉलीवुड जामनगर में बुला लिया और सभी ने इस दौरान खूब मौज-मस्ती भी की है.


आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ, रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ और शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान की डांस परफॉर्मेंसेस ने स्टेज पर आग लगा दी. उनके डांस वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.


बॉलीवुड सेलेब्स की डांस परफॉर्मेंसेस


दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टेज पर अपने हसबैंड रणवीर सिंह के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इसके पहले दीपिका और रणवीर ने गरबा भी खेला था. दीपवीर ने 'दिल धड़कने दो' गाने पर डांस किया जिसमें दोनों मस्ती के मूड में नजर आए.






बहुत कम ऐसा होता है कि बॉलीवुड के तीनों खान जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक ही स्टेज पर परफॉर्म करें. लेकिन ऐसा मुकेश अंबानी ने संभव कर दिया जब ये तीनों अलग-अलग सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आए.






साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले लीड एक्टर्स दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने अपने ही फिल्म के सुपरहिट गाने 'मुंडा जिद पे अड़ा' पर परफॉर्मेंस दी. फैंस ने इस वीडियो में अक्षय कुमार को मिस किया.






बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने हसबैंड रणबीर कपूर के साथ अपनी ही सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र के सुपरहिट गाने 'केसरिया' पर डांस परफॉर्मेंस दी. उनके साथ श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी भी डांस करते नजर आए.






शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान की सहेलियों नव्या नवेली नंदा, खुशी कपूर और अनन्या पांडे के साथ दिलजीत दोसांझ के गाने पर डांस किया. इसमें दिलजीत गाना गाते नजर आए और शाहरुख सुहाना एंड फ्रेंड्स के साथ डांस कर रहे हैं.






जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सारा अली खान ने 'कभी खुशी कभी गम' के सुपरहिट गाने 'बोले चूड़ियां' पर डांस परफॉर्मेंस दी, इसमें उन्हें ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ज्वाइन किया.



जानकारी के लिए बता दें, इस इवेंट में शाहरुख खान एंड फैमिली, सैफ अली खान एंड फैमिली, अक्षय कुमार, आमिर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा एंड फैमिली, रणबीर कपूर एंड फैमिली, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल समेत लगभग पूरा बॉलीवुड मौजूद है. ये फंक्शन 3 मार्च यानी आज रात तक ही चलेगा. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होगी.


यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स की बीवी नहीं हैं एक्ट्रेसेसेस से कम, लाइमलाइट से दूर जीती हैं ऐसी जिंदगी