Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की ढेर सारी वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जामनगर में इस वक्त जोरशोर से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न मनाया जा रहा है. इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों के अलावा विदेशी मेहमानों ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी.
'मैं बनी तेरी राधा...' गाने पर राधिका मर्चेंट ने किया परफॉर्मेंस
प्री-वेडिंग फंक्शन में सबकी नजरें राधिका मर्चेंट पर तब टिकी रह गई जब उन्होंने अपने मंगेतर अनंत अंबानी के लिए 'मैं बनी तेरी राधा' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दिया. इस गाने पर राधिका ने बेहतरीन डांस किया. इस परफॉर्मेंस में उनके साथ जेठानी श्लोका मेहता ने भी जमकर ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर राधिका और श्लोका मेहता का ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इसी के साथ राधिका ने प्री-वेडिंग सेरेमनी पर 'मोह-मोह के धागे' गाने पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इस मौके पर राधिका सिल्वर गोल्डन कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. प्री वेडिंग बैश में अनंत-राधिका ने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर डांस किया. कपल के इस प्री-वेडिंग फंक्शन में सभी ने अपनी-अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस दी.
बॉलीवुड सेलेब्स ने किया जमकर परफॉर्म
जहां एक तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के सेलेब्स ने जमकर परफॉर्म किया. वहीं खुशी-जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे ने भी अपने डांस का जलवा दिखाया.
इसी के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मुकेश अंबानी ने भी पत्नी नीता अंबानी के साथ डांस किया. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने राज कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग 'प्यार हुआ इकरार हुआ' में शानदार डांस परफॉर्म किया है.
बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाड़ले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी. शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए है, जो कि 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेंगे. आज 3 मार्च को इस प्री-वेडिंग सेरेमनी का तीसरा दिन है, जिसमें बुहत कुछ धमाल होने वाला है.