Rakul Preet Singh Wedding Photos: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को फिल्म एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी की है. उनकी शादी पर बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी और कमेंट बॉक्स को विशेज से भर दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक खास लेटर मिस्टर एंड मिसेज भगनानी के नाम लिखते हुए न्यूली मैरिक कपल को बधाई दी. रकुल शादी के कई दिनों के बाद मैरिज वीडियो और तस्वीरें एक के बाद एक शेयर कर रही हैं.


रकुल प्रीत ने कुछ और तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने अपने सपने को सच होते हुए देखा है, ऐसी बातें लिखीं और जिन लोगों ने उनकी शादी को खास बनाया उन्हें थैंक्यू भी कहा है. तस्वीरों में रकुल और जैकी की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.


रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की शादी की तस्वीरें


तस्वीरें शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'मैं जानती हूं ये शादी की पोस्ट का ओवरडोज हो गया है लेकिन ये जिंदगी में एक बार होता है और ये तब तक खत्म नहीं होगा जब मैं उन लोगों को थैंक्स नहीं कह देती जिन्होंने मेरे सपने को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी ली और उसे पूरा किया.'






रकुल प्रीत ने आगे लिखा, 'ऐसा जादू तब होता है इंटर फ्लोरा इंडिया हमें वैसा करके देता है जैसा हम चाहते हैं. तो यहां उनकी सराहना कर रही हूं. हमारे सबसे खास पलों को और भी खास बनाने के लिए, टोनलिटी धमाकेदार होने के लिए, हर एक को बनाने के लिए चिराग डेंगरा और अनुजा लुंकड जोशी को बिग थैंक्स. हमारी जिंदगी के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करने और इसे बेहतरीन बनाने के लिए थैंक्यू.' 


रकुल प्रीत ने इस पोस्ट के जरिए उनकी शादी के इवेंट में जितने लोगों ने उसे खूबसूरत बनाया है सभी को थैंक्स कहा गया है. बता दें रकुल प्रीत और जैकी भगनानी काफी सालों से रिलेशनशिप में थे लेकिन 21 फरवरी 2024 को जैकी-रकुल शादी के बंधन में बंध गए हैं.


यह भी पढ़ें: Anand Radhika Pre Wedding: रजनीकांत का कूल लुक...अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए फैमिली के साथ जामनगर पहुंचे एक्टर