Alia Bhatt Birthday Celebration : आलिया भट्ट बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता है. आलिया भट्ट ने 15 मार्च को पूरे 31 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. अपने बर्थडे से एक दिन पहले ही आलिया ने बीती रात ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. 


आलिया ने परिवार संग मनाया बर्थडे
आलिया भट्ट ने अपना 31वां जन्मदिन देर रात अपने परिवार वालों संग सेलिब्रेट किया है. इसके अलावा उनके जन्मदिन के इस सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी भी शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आलिया पति रणबीर कपूर , सास नीतू कपूर, बहन शाहीन भट्ट, मां सोनी राजदान और ईशा अंबानी-आकाश अंबानी के साथ एक रेस्ट्रो से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. 





मम्मी के बर्थडे बैश से गायब रहीं राहा कपूर
आलिया इस बर्थडे बैश में जहां उनका पूरा परिवार नजर आया वहीं उनकी लाडली राहा नजर नहीं आई. राहा अक्सर ही अपने मम्मी-डैडी के साथ नजर आती है. इससे पहले राहा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा गया था, जहां उनकी क्यूटनेस को देख हर कोई उन पर फिदा हो गया था. 

ट्यूब टॉप और डेनिम में बेहद प्यारी लगीं आलिया भट्ट 

लुक की बात करें तो इस दौरान बर्थडे गर्ल आलिया भट्ट ब्लू डेनिम के साथ ट्यूब टॉप पहने नजर आ रही हैं. मिनिमम मेकअप और खुले बालों में आलिया हमेशा की तरह काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं रणबीर कपूर इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम नजर आए हैं. वीडियो में आलिया और रणबीर अपने गेस्ट्स को सी-ऑफ करते नजर आ रहे हैं. 

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म में आलिया की जोड़ी रणवीर सिंह के साथ देखने को मिली थी.  वहीं अब एक्ट्रेस कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इस लिस्ट में जिगरा, जी ले जरा और ब्राह्मास्त्र 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: अरविंद अकेला कल्लू का होली स्पेशल गाना 'देवरु फुचुर फुचुर 2' हुआ रिलीज, भाभी संग जमकर खेले रंग