Devru Fuchur Fuchur 2 Out : रंगों का त्योहार नजदीक हैं ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी में लगा हुआ है. होली स्पेशल गानों के बिना तो ये त्योहार अधूरा सा है. ऐसे में अब तक भोजपुरी कई गानें रिलीज हो चुके हैं जो खूब धूम मचा रहे हैं. इस बीच होली से कुछ दिन पहले एक और धमाकेदार गाना आ गया है. अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली स्पेशल गाना 'देवरू फुचुर-फुचुर 2' रिलीज हो गया है . अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया गाना रिलीजभोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पा राज का ये नया गाना 'देवरू फुचुर-फुचुर 2' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. अरविंद अकेला के इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस गाने को अरविंद अकेला और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. दोनों की शानदार आवाज ने गानें में जान डाल दी है. जहां गानें को शिल्पी राज ने गाया है तो इस गानें में एक्ट्रेस श्वेता मेहरा ने अपनी आदाओं का जादू बिखेरा है. एक्ट्रेस श्वेता मेहरा ने गानें में दिखाए लटके-झटकेगानें में श्वेता मेहरा ने अपने लटकों-झटकों से गानें में चार चांद लगा दिए हैं. अरविंद संग उनकी जोड़ी भी खूब कमाल लग रही है. गाने में अरविंद और श्वेता देवर-भाभी के किरदार में एक दूसरे संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की खट्टी-मिट्टी नोकझोक लोगों की काफी पसंद आ रही है. गाने के बोल की बात करें तो, इसमें अरविंद अपनी भाभी यानी श्वेता से कहते हैं कि, होली को उनका फेवरेट बना दें. इस पर भाभी कहती हैं कि- तुम्हारी पिचकारी हमें रंग नहीं पाएगी. इसी तरह दोनों एक दूसरे को रगों में रंगते नजर आ रहे हैं. होली के लिए ये गाना काफी मजेदार लग रहा है. देवरू फुचुर-फुचुर गानें को मिले इतने लाख व्यूजबता दें कि गानें को जहां अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं गीतकार जाहिद अख्तर और संगीतकार प्रियांशु सिंह है. गानें को डीओपी वेंकट महेश ने डायरेक्ट किया है. इसकी कोरियोग्राफी विकी फ्रांसिस ने की है. गानें को वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इसे 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा चा चुका है. बताते चलें कि अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारें हैं. वो एक सिंगर के साथ ही एक एक्टर भी हैं. उनके गानों और फिल्मों को दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू का होली स्पेशल गाना 'देवरु फुचुर फुचुर 2' हुआ रिलीज, भाभी संग जमकर खेले रंग
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 15 Mar 2024 09:39 AM (IST)
Devru Fuchur Fuchur 2 Out: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पा राज का ये नया गाना 'देवरू फुचुर-फुचुर 2' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. अरविंद अकेला के इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है.
देवरू फुचुर फुचुर 2 आउट
Published at: 15 Mar 2024 09:39 AM (IST)