नई दिल्ली: दुनियाभर में चल रही #MeTOO मुहिम के चलते न जाने कितनी ही महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण और यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई. इसी क्रम में अब पाकिस्तान के नामी सिंगर पर वहीं की एक फीमेल सिंगर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी मशहूर सिंगर और एक्टर अली जफर पर पाकिस्तानी फीमेल सिंगर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.


फीमेल सिंगर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए ये आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं ये सब इस लिए शेयर कर रही हूं क्योंकि यौन शोषण को लेकर अपने अनुभव साझा करने से वो कल्चर टूटेगा जिसमें ज्यादातर ऐसे मामलों में चुप रहना ही बेहतर समझा जाता है. मेरे लिए भी आवाज उठाना इतना आसान नहीं है, लेकिन खामोश रहना इससे भी ज्यादा मुश्किल है. मेरी अंतरआत्मा अब इसकी इजाजत नहीं देता.'



सिंगर ने लिखा 'मेरी ही इंडस्ट्री के सिंगर अली जफर ने एक से ज्यादा बार मेरे साथ शारीरिक यौन शोषण किया. ये तब नहीं हुआ जब मैं बहुत यंग थी या जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. मेरे साथ ये तब हुआ जब मैं पहले से ही सशक्त थी, जिसे अपने साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना आता है. ये मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं.'


पाकिस्तानी सिंगर ने अली पर आरोप लगाते हुए लिखा कि उनके साथ हुई ये घटना बेहद डरा देने वाली थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो काफी समय से अली को जानती हैं और उनके साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हैं. लेकिन उनके इस व्यवहार को देखने के बाद वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं.




उन्होंने लिखा 'हम अपने बच्चों को यही सिखाते हैं कि यदि उन्हें कोई गलत तरीके से छुए तो वो हिचकिचाएं नहीं और न ही डरें खुलकर इस पर बात करें. लेकिन अगर खुद पेरेंट्स होते हुए हम ही चुप रहेंगे तो अपने बच्चों को क्या कहेंगे. मैं खुद को एक सशक्त महिला के तौर पर पहचानती हूं लेकिन तब भी मेरे लिए आवाज उठाना इतना मुश्किल था. लेकिन मैंने तय किया कि मैं समाज में फैली इस सहने की आदत को तोड़ूं और उन लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करूं जो मुझे देख रहे हैं.'

आपको बता दें कि अली जफर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी एक जानेमाने चेहरे हैं. वो कई हिंदुस्तानी फिल्मों के लिए गाने भी गा चुके हैं और एक्टिंग भी करते नजर आ चुके हैं.