Akshay Kumar Troll: अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन ए-लिस्टर्स में शामिल हैं जो हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि पिछले काफी टाइम से एक्टर की बैक-टू-बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. वही अब  वह अपने वर्ल्ड टूर ‘द एंटरटेनर्स’ के दौरान अमेरिका में सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ स्टेज पर शर्टलेस होकर डांस करने के लिए जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं. हालांकि एक्टर के फैंस ने उनका पूरा सपोर्ट किया है.


अक्षय कुमार की शर्टलेस होकर डांस की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार को स्टेज पर मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक्टर ने अपनी 2012 की फिल्म 'खिलाड़ी 786' के 'बलमा' गाने पर ठुमके लगाए. इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही नेटिज़न्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जहां कुछ फैंस इस उम्र में अक्की की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं नेटिज़न्स का एक ने एक्टर को 'बेशर्म' तक  कह दिया. 






अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे यूजर्स
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “59 यो शर्टलेस अंकल को 23- 24 साल की लड़कियों के साथ डांस करते और सिर्फ रेलिवेंट बने रहने के लिए क्रिपी स्टेप्स करते देखना बहुत अजीब लगता है. अक्षय कुमार के लिए क्या डाउनफॉल है.” वहीं एक ने लिखा,” अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखिए.” एक और ने लिखा, “ ये इंडियन कल्चर नहीं है ये कनाडियन कल्चर है.”




अक्षय कुमार वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं. एक्टर फिलहाल टाइगर श्राफ के साथ बड़े मिया छोटे मियां और परेश रावल- सुनील शेट्टी के साथ हेरा-फेरी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इनके अलावा भी एक्टर की किटी में कई बड़ी फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें:-Bharti Singh Son: 'मेरा बच्चा मॉल में लेटे और सबके सामने...', भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई अपनी ये इच्छा