Bharti Singh Son: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) बेटे लक्ष्य (Laksh)  के जन्म के बाद मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं. वह पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ अक्सर बेटे की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. भारती बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला बुलाती हैं. अब कॉमेडियन का कहना है कि उन्हें बच्चों का जिद्दी होना पसंद है. वह चाहती हैं कि उनका बेटा मॉल में सबके सामने लेट जाए, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े.


मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा मॉल में लेटे


भारती सिंह हाल ही में करीना कपूर के चैट शो What Women Want में मेहमान बनकर पहुंची. शो में करीना कपूर, भारती सिंह को कुछ सिचुएशंस देती हैं और उन्हें सात में से कोई भी एक स्टार देने के लिए कहती हैं. करीना पूछती हैं, बच्चे का जिद्दी बिहेवियर? इस पर भारती सिंह 3 स्टार देती हैं और कहती हैं, 'मुझे अच्छे लगते हैं जिद्दी बच्चे. मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा मॉल में लेटे. मेरी इनसल्ट हो. लोग पूछे कि ये किसका बच्चा है'. ये सुनकर करीना कपूर जोर-जोर से हंसने लगती हैं. 


प्रेग्नेंट होने पर लोग तरह-तरह की बातों से डराते हैं
 
भारती में आगे बताया कि जब आप प्रेग्नेंट हो जाओ तो लोग आपको इतना डराते हैं कि ऐसा लगता कि आपने गलती कर दी. लोग कहते हैं कि यह लाइफ है देखना अब कहीं नहीं कुछ कर पाएगी. लोग कहते थे कि पार्टीज खत्म हुई अब तो घर में दिखना. लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ. वैसे ही हैं, हमारे बच्चे बहुत अच्छे हैं. इसके अलावा भारती ने ये भी बताया कि वह एक बार फिर मां बनना चाहती हैं, लेकिन इस बार बेटी चाहती हैं. 


पिछले साल मां बनीं भारती सिंह


बताते चलें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पिछले साल अप्रैल में बेटे के माता-पिता बने हैं. हाल ही में कपल ने बेटे लक्ष्य के पहले बर्थडे पर पार्टी दी थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें-जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम