बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर वो छाए हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में बात की. अक्षय ने बताया कि अगर वो ट्विंकल खन्ना की घड़ी चुरा लेंगे तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी.

Continues below advertisement

अक्षय कुमार रजत शर्मा की आप की अदालत में आने वाले हैं. जिसमें उनसे कई सवाल किए गए. इसमें उन्होंने घड़ी चुराने को लेकर भी पूछा गया. उसके बाद ट्विंकल खन्ना को लेकर ऐसा सवाल पूछा गया जिसके जवाब से साफ झलक रहा है कि एक्टर को पत्नी से कितना खौफ है.

अक्षय को है पत्नी का खौफजब अक्षय कुमार से मस्ती में कहा गया कि वो किसी से भी हाथ मिलाते हैं तो उसके बाद सामने वाले को अपनी घड़ी और रिंग देखनी पड़ती है. उसके जवाब में अक्षय होस्ट से कहते हैं कि मैं आपकी घड़ी भी निकाल सकता हूं. जब मिस्टर खिलाड़ी से पत्नी ट्विंकल खन्ना की घड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं अगर वो कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी.'

Continues below advertisement

बता दें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं. अक्षय कुमार वैसे तो बाकी लोगों की बोलती बंद करते नजर आते हैं लेकिन जब उनके साथ पत्नी ट्विंकल खन्ना होती हैं तो वो ज्यादातर शांत ही रहते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि ट्विंकल उन्हें रोस्ट कर देंगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, अमृता राव अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. जॉली एलएलबी 3 को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: टीवी की 'क्वीन' है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर चलता है राज, ब्लैक ड्रेस पहन लगीं हुस्न परी