अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं. कहो ना प्यार है से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली इस अभिनेत्री ने गदर और गदर 2 में अपने सकीना के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अमीषा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस 50 साल की हो चुकी हैं और अब भी सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. वहीं अमीषा ने अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी ना करने की वजह का खुलासा किया है.

Continues below advertisement

अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की शादी? अमीषा ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर खुलासा किया है कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागती थी, वे ऐसा करते थे. तब से मुझे ढेरों ऑफर मिले हैं, और वे अब तक आते ही रहते हैं. लेकिन जिन लोगों से मैं मिली, उनमें से कई चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर ही रहूं और काम न करूं, और यह मुझे ठीक नहीं लगा. मैं पहले अमीषा पटेल बनना चाहती थी, क्योंकि मैंने अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा किसी की बेटी बनकर बिताया है, और मैं अपना बड़ा जीवन सिर्फ़ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी."

 

Continues below advertisement

करियर के लिए छोड़ दिया था पहला पार्टनरअमीषा ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने प्यार की बजाय करियर को चुना और अपने शुरुआती पार्टनर्स में से एक को छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, "जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे आपके करियर को आगे बढ़ने देते हैं. मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है, और प्यार के लिए भी. मैंने दोनों चीज़ें एक-दूसरे के लिए छोड़ी हैं, और मुझे लगता है कि मैंने दोनों से सीखा है. जैसे कि, मेरा एक सीरियस रिश्ता था, और वह फिल्मों में आने से पहले का था, वह मेरे जैसे ही साउथ बॉम्बे के एक बहुत बड़े इंडस्ट्रियल फैमिली से था. उसकी बैकग्राउंड और एजुकेशन भी वही थी, और पारिवारिक माहौल भी वैसा ही था. यह सब ठीक था, लेकिन जब मैंने फिल्मों में जाने का फैसला किया, तो मेरे पार्टनर नहीं चाहते थे कि कोई व्यक्ति लोगों की नज़रों में आए, और इस तरह मैंने प्यार की बजाय अपने करियर को चुना."

 

क्या अमीषा कभी करेंगी शादी? वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनका एटीट्यूड कभी ना कहने वाला नहीं रहा है. अमीषा ने कहा, "मैं शादी के लिए पूरी तरह तैयार हूं, बशर्ते मुझे कोई योग्य इंसान मिले. कहते हैं न, 'जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है', इसलिए जो व्यक्ति मुझे हर हाल में ढूंढ़ ले और मौके पर चौका मार लेगे, वही मेरा साथी होगा. मुझे आज भी कई अच्छे परिवारों से तरह-तरह के ऑफर मिलते हैं. मेरी आधी उम्र के लोग मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं, और मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि एक पुरुष का मानसिक रूप से मैच्योर होना ज़रूरी है. मैं अपने से उम्र में बड़े कई लोगों से मिली हूं जिनका आईक्यू मक्खी जितना है."