बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक स्टंट के दौरान दो आर्टिस्ट के साथ हुए हादसे के दौरान उन्हें बचाने में मदद की. अक्षय कुमार ने हाल ही में बिट्टू और हरि सिंह नाम के दो स्टंट आर्टिस्ट की जान बचाई. दरअसल ये दोनों अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज़' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के लिए रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान इन दोनों के साथ एक गंभीर हादसा हुआ. ऐसे में अक्षय कुमार ने इनकी मदद की.


अक्षय कुमार और करण जौहर ने मिलकर इनमें से एक के लिए जल्द ही एक एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया. इसके जरिए उस स्टेंट आर्टिस्ट को इलाज के लिए मुंबई लाया गया. मंगलवार को हुए इस हादसे के बारे में बात करते हुए कौशल ने कहा, "फिल्म की प्रोडक्शन टीम इस इवेंट के लिए रिहर्सल कराना चाहती थी जिसके लिए मैंने अपनी टीम के तीन लोगों को भेजा. "


उन्होंने आगे कहा, "यह जांचना महत्वपूर्ण था कि क्या वायर (तार) का काम सही से हुआ है या नहीं जिससे की स्टंट सुरक्षित तरीके से किया जा सके. स्टंट के दौरान, उनमें से दो, बिट्टू और हरि सिंह, विंच मशीन से जुड़े हुए थे और हवा में स्टंट कर रहे थे. लेकिन रिहर्सल के दूसरे दौर के दौरान, तकनीकी खराबी के कारण मशीन खराब हो गई और लड़को को लगभग 10-12 फीट की ऊंचाई से एक फ्रीफॉल मिला."


कौशल ने जब वहां मौजूद प्रोडक्शन टीम उन दोनों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची तो पता चला कि बिट्टू की स्पाइन में गंभीर चोट आई है. जैसे की इस बारे में अक्षय कुमार को पता चला उन्होंने जल्द से जल्द बिट्टू के मुंबई में इलाज के लिए बंदोबस्त किया जिससे कि उसे अच्छे से अच्छा मेडिकल ट्रीटमेंट मिल सके. कौशल ने कहा, "अक्षय पाजी शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. लेकिन वो लगातार दोनों लड़कों की तबीयत के अप्डेट ले रहे हैं. फिलहाल उन्हें दो महीनों के लिए रेस्ट के लिए कहा गया है. "


आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है अक्षय कुमार यूं किसी की मदद के लिए आगे आए हैं बल्कि इससे पहले भी खिलाड़ी कुमार के वीडियो सामने आ चुके है जिसमें उन्होंने एक स्टंट आर्टिस्ट की जान बचाई थी.


ये भी पढ़ें:


In Pics: बेटी इनाया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कुणाल खेमू और सोहा अली खान, यहा देखिए तस्वीरें 


'तानाजी' की रिलीज से पहले काजोल और अजय देवगन ने कराया रोमांटिक फोटोशूट, यहां देखिए तस्वीरें


नहीं रही 'स्वैग वाली दादी', अजय देगवन की 'रेड' एक्ट्रेस पुष्पा जोशी का 86 साल की उम्र में निधन


रानी मुखर्जी ने हाइड्रोफोबिया के बावजूद 'मर्दानी 2' के लिए की अंडरवाटर शूटिंग, बताया अनुभव


PHOTOS: सूरज बड़जात्या के बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सलमान-माधुरी से लेकर रेखा समेत तमाम सितारे


यहा देखिए 'गुड न्यूज़' का ट्रेलर: