In Pics: बेटी इनाया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कुणाल खेमू और सोहा अली खान, यहा देखिए तस्वीरें
हालांकि वो कुछ टॉक शोज और ब्रान्ड प्रमोशन में अक्सर नजर आती रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि बेबी गर्ल इनाया कभी पापा की तो कभी मम्मी की गोद बदलती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
सोहा अली खान की बात करें तो इनाया के जन्म के बाद वो किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इनाया इस दौरान पैपराजी को देखकर बेहद क्यूट एक्सप्रेशंस देती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बेटी के जन्म दे बाद सोहा अली खान अपना ज्यादातर समय बेटी की परवरिश को ही दे रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान पूरा परिवार ही काफी कैजुअल अंदाज में दिखाई दिया. (Photo Credit: Manav Manglani)
बॉलीवुड स्टार कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू हाल ही में अपनी बेटी इनाया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस स्टार फैमिली की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)