अभिनेत्री पुष्पा जोशी का मंगलवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. पुश्पा जोशी ने साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'रेड' से बॉलीवुड में कदम रखा था. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते पुष्पा घर में फिसल गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिसलने की वजह से उनके फ्रैक्चर भी हो गया था और मंगलवार को उनका निधन हो गया.


पुष्पा के निधन की खबर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग शोक जता रहे हैं साथ ही उनकी आत्म की शांति की कामना भी कर रहे हैं. फिल्म् के निर्देशक राज कुमार ने उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर कर शोक जाहिर किया. राज कुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. 'रेड' फिल्म में आपका अभिनय देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था. आप सेट की शान थीं. दादी जी आप जहां भी होंगी वहां पर खुशियां बिखेर रही होंगी. हम आपको बहुत याद करेंगे. नम आंखों से श्रद्धांजलि."





आपको बता दें कि पुष्पा जोशी ने फिल्म रेड में छोटा लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में पुष्पा ने सौरभ शुक्ला की मां का किरदार निभाया था.


पुष्पा जोशी एक थियेटर आर्टीस्ट थीं. वे 'रेड' से पहले शॉर्ट फिल्म 'जायका' में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार एक विज्ञापन में नजर आईं थी. इस विज्ञापन में भी उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला था. इस विज्ञापन के बाद लोगों ने उन्हें 'स्वैग वाली दादी' कहना शुरु कर दिया था.


ये भी पढ़ें: 


आखिर किस वजह से खुद को दीपिका पादुकोण का सौतन बता रहे हैं अर्जुन कपूर

PHOTOS: सूरज बड़जात्या के बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सलमान-माधुरी से लेकर रेखा समेत तमाम सितारे

रानी मुखर्जी ने हाइड्रोफोबिया के बावजूद 'मर्दानी 2' के लिए की अंडरवाटर शूटिंग, बताया अनुभव

यहां देखिए मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरें: