Drishyam 2 Box Office Update : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) स्टारर थ्रिलर मूवी ‘दृश्यम 2’ ने 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तीन दिनों में फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की है. आइए जानते हैं ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस अपडेट.
दृश्यम 2 का ओपनिंग डे कलेक्शनमर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन जबरदस्त था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा बिजनेस किया था. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, 18 नवंबर को फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
दृश्यम 2 के दूसरे दिन का कलेक्शनवीकेंड में उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि, ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी और ऐसा ही हुआ. दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने 19 नवंबर को 21.59 करोड़ का बिजनेस किया था.
'दृश्यम 2' के तीसरे दिन का कलेक्शनबॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ का तीसरे दिन का कलेक्शन भी लाजवाब रहा. तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया. 20 नवंबर को फिल्म ने 27.17 करोड़ रुपये की कमाई की.
'दृश्यम 2' का वीकेंड कलेक्शनशुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई शनिवार और रविवार को की है. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 40.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, वहीं तीसरे दिन 25.85 प्रतिशत का उछाल आया. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 64.14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अनुमान है कि, कुछ दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पाक कर सकती है.
'दृश्यम 2' का रिव्यूअजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ को फिल्म क्रिटिक्स और जनता के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. मूवी भले ही 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ की रीमेक है. फिल्म में तब्बू ऐढ़ी चोटी का दम लगाकर विजय सालगांवकर (अजय देवगन) के खिलाफ सबूत खंगालने में लग जाती हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना शातिर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का सस्पेंस बहुत बेहतरीन है, जो आखिर तक दर्शकों का एक्साइटमेंट बरकरार रखता है.
दृश्यम 2 स्टार कास्ट‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन के अलावा अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), मृणाल जाधव, रजत कपूर जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशक अभिषेक पाठक ने किया है. इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है. ये फिल्म साल 2013 में आई साउथ मूवी ‘दृश्यम’ (Drishyam) की रीमेक है.
यह भी पढ़ें- 'चिकनी चमेली' पर Vicky Kaushal ने चलाई ऐसी कमर, वीडियो देख आप कैटरीना का डांस भूल जाएंगे