Vicky Kaushal Chikni Chameli Dance: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म गोविंदा नाम मेरा नाम में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में विक्की कोरियोग्राफर का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर नजर आए थे. इस मौके पर विक्की कौशल ने फैंस की फरमाइश पर वाइफ कैटरीना कैफ के गानों पर धमाकेदार डांस भी किया. 

कूल लुक में नजर आए विक्की कौशलविक्की कौशल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गोविंदा मेरा नाम ट्रेलर लॉन्च में विक्की प्रिटेंड जैकेट और जींस में रेट्रो लुक में नजर आए थे. एक्टर का कूल लुक एकदम बिंदास था. इवेंट में विक्की ने फिल्म प्रोड्यसर करण जौहर के साथ जमकर मस्ती की, इसके अलावा वो अपनी दोनों हीरोइनों के साथ भी पोज देते नजर आए, लेकिन इस बीच फैंस ने एक्टर से एक दिलचस्प फरमाइश कर डाली. 

चिकनी चमेली पर थिरके विक्की कौशलवीडियो में देखा जा सकता है, फैंस विक्की कौशल से उनकी धर्मपत्नी कैटरीना कैफ के हिट सॉन्ग पर डांस करने की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर फैंस के साथ पहले काला चश्मा पर थिरकते नजर आते हैं फिर 'अग्निपथ' में कैटरीना कैफ के सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'चिकनी चमेली' के हुक स्टेप करते दिख रहे हैं. विक्की के डांस को देख फैंस खुशी से झूम उठे, एक्टर के मूव्स ने कैटरीना को पीछे छोड़ दिया. 

ये पहली बार नहीं है जब विक्की ने कैटरीना के गानों पर डांस किया है. विक्की ने कैटरीना कैफ को ऐसे ही इम्प्रेस किया था. 'कॉफी विद करण सीजन 7 'में कैटरीना कैफ ने इस बात का खुलासा किया था. कैटरीना ने बताया कि, उनके बर्थडे पर जब वो बीमार थीं और कमरे से बाहर नहीं आ सकती थीं, तब विक्की ने उनके (कैटरीना के) हर गानों पर हुक स्टेप्स के साथ 45 मिनट तक डांस किया था. इससे वह काफी इम्प्रेस हो गई थीं."

यह भी पढ़ें- 'गोविंदा नाम मेरा' लॉन्च में कियारा ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, तो रेट्रो लुक में छा गए विक्की कौशल..देखें PHOTOS