Ajay Devgn and Tabu Film Bholaa: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) जोकि आखिरी बार फिल्म रनवे 34 (Runway 34) में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम भूमिका में थे. इसके बाद अजय 'भोला' (Bholaa) में दिखाई देंगे. भोला जोकि तमिल फिल्म कैथी (Kaithi) की हिंदी रीमेक है. कैथी में एक्टर कार्थी (Karthi) द्वारा निभाए गए रोल को भोला में अजय देवगन निभाएंगे. भोला इसलिए भी खास है क्योंकि बतौर डायरेक्टर ये अजय देवगन की चौथी फिल्म होगी, जिसे वे डायरेक्ट करेंगे. साथ ही फिल्म में अजय और तबू (Tabu) की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी.


अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि भोला की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फोटो में अजय कैमरा लिए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘अब एक्शन कहने का समय आ गया है. भोला 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी.’






भोला इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन और तबू की जोड़ी देखने को मिलेगी. अजय और तबू की जोड़ी 90 के दशक से ही दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. पर्दे पर दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है. आखिरी बार अजय और तबू फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आए थे.


बात करें भोला (Bholaa) के बारे में तो इस फिल्म में तबू (Tabu) एक दंबग पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. भोला को अजय देवगन, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 11 जनवरी 2022 को भोला का मुहूर्त किया गया था. वैसे तो भोला तमिल फिल्म कैथी की रीमक है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसके हिंदी रिमेक में भोला की स्क्रिप्ट में बदलाव किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-Miss India 2022 Winner: कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, 31 फाइनलिस्ट को मात देकर बनीं ब्यूटी क्वीन


इस एक्ट्रेस के सामने प्रेस वालों ने अजय देवगन को कर दिया था इग्नोर, वीरू देवगन ने ऐसे संभाली थी बात