Aishwarya Rai Bachchan: साल 1994 में मिस यूनीवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मॉडलिंग से लेकर हिंदी सिनेमा जगत में अपना जलवा बिखरने वाली ऐश्वर्या राय इन दिनों ट्रोलर के निशाने पर बनी हुई हैं. दरअसल ऐश्वर्या राय जैसी बड़ी अदाकारा और मॉडल को फैंस ड्रेसिंग सेंस का पाठ पढ़ा रहे हैं. और उनके पहनावे को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 


हाल ही में सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इवेंट में शिरकत की थी. इस दौरान का ऐश्वर्या राय का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे में इस वीडियो में ऐश्वर्या राय ने जो ड्रेस पहन रखी है. उसको लेकर फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं, दरअसल ऐश्वर्या राय के इस लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह फ्लोरल प्रिंट वाले व्हाइट कलर  गाउन को पहनी हुई हैं. जिसके वजह से फैंस उनसे कह रहे हैं कि वह ऐसी ड्रेस न पहने और अपने स्टाइलिस्ट को तुरंत बदल दें. इतना ही नहीं एक यूजर ने ऐश को ट्रोल करते हुए लिखा है कि मिस यूनीवर्स होने के बावजूद आपका ड्रेसिंग सेंस कैसा हो गया है. इस तरह से फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.






मेकअप पर भी उठे सवाल 


मालूम हो कि बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर के बर्थ डे बैश में भी फैंस ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ड्रेसिंग सेंस को लेकर तरह-तरह की बाते कही गई थीं. ऐसे में अब फैंस उनके मेकअप पर भी ऊंगलिया उठा रहे हैं. एक सोशल मीडिया पर यूजर ने ऐश्वर्या राय के इस लेटेस्ट वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि इतना ओवर मेकअप करने की आपको क्या जरूरत है. साथ ही मेकअप के दौरान की गई गलतियों पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए फिलहाल सोशल मीडिया पर वक्त सही नहीं गुजर रहा है. 


Aamir Khan: जब लगान की शूटिंग के दौरान अचानक भीड़ के सामने आमिर खान गाने लगे थे आती क्या खंडाला गाना, ये थी वजह


Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी