Khesari Lal Yadav Romantic Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव (Kheasari Lal Yadav) का नया गाना 'बरफ' फैंस के दिलों को पिघलाने का काम कर रहा है. कोमल सिंह की मस्त जवानी पर लट्टू हुए खेसारी लाल यादव की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है. कोमल सिंह तो इस गाने में पटोला बनकर अपनी बलखाती अदाओं का जादू तो चला ही रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस का बेपरवाह अंदाज भी फैंस के दिलों को अपनी मुट्ठी में समेट चुका है. 8 दिन में इस गाने ने 8 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है. यूट्यूब पर गाने के व्यूज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.

 

खेसारी लाल यादव के इस नए गाने का नाम 'बरफ' रखा गया है. खेसारी लाल यादव के इस नए गाने ने कोहराम मचा रखा है. बालाजी रिकॉर्ड्स पर रिलीज हुए इस गाने पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. जहां इस वीडियो में कोमल सिंह अपनी अदाएं दिखा रही हैं तो खेसारी लाल यादव भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. उनका यह नया लुक देख लाखों हसीनाएं उनपर फिदा हो चुकी हैं.

 


 

इस पूरी वीडियो में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह ने मैचिंग आउटफिट्स पहन फैंस की निगाहों को अपनी ओर मोड़ लिया है. यह पहली दफा नहीं है कि दर्शकों को खेसारी लाल यादव का गाना दिल छू गया हो, इससे पहले भी खेसारी लाल यादव के कई और गाने  फैंस के दिलों पर राज करते नजर आ चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें