आर्यन खान (Aryan Khan) और दो अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को मुंबई लोकल कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल आर्यन और उनके साथ कई आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक लग्जरी क्रूज शिप पार्टी में ड्रग रेड के दौरान पकड़ा था. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था. बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 3 अक्टूबर को हुए क्रूज शिप रेड में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने दावा किया था कि इस रेड के दौरान कई प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए गए हैं. जिसके बाद इन आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.


इस एक्ट में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी


शनिवार को जारी किए गए 15 पन्नों के आदेश में लिखा गया है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास ऐसे किसी केस पर सुनवाई का अधिकार नहीं है जिसमें एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में तीन साल से अधिक सजा का प्रावधान हो. इस केस का ट्रायल स्पेशल कोर्ट में होना तय है. सेक्शन 36 A का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीनों ही आरोपी एक ही अपराध के तहत गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है.


तीनों को हो सकती है तीन साल की सजा


इस आदेश में मजिस्ट्रेट ने कहा कि एनसीबी की जांच से साफ होता है कि आरोपियों पर ड्रग्स लेने, खरीदने और बेचने के आरोप हैं, इनके पास से कमर्शियल मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए गए हैं. जिसे लेकर तीन साल से ज्यादा तक की सजा का प्रावधान है.


जमानत याचिका पर सुनवाई सेशन या हाईकोर्ट में होगी


एडिशन सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने शुक्रवार को जमानत याचिका के विरोध में अपनी दलीलें पेश की थी. उन्होंने कहा था कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास ऐसे मामलों में सुनवाई का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका अधिकार सेशन कोर्ट का फिर हाईकोर्ट के अधीन है. जिसके मुताबिक आरोपी की जमानत याचिका पर इस कोर्ट में सुनवाई संभव ही नहीं है. और इसे खारिज किया जाना चाहिए.


 आर्यन को आर्थर रोड जेल भेजा गया


एक अधिवक्ता के मुताबिक आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया है. साथ ही उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है जिसपर सोमवार को सुनवाई होनी है. इस पूरे मामले में एनसीबी ने अभी तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढे़ं-


Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद Shekhar Suman ने किया Shahrukh-Gauri को सपोर्ट, बोले- जब मैंने अपने बड़े बेटे को खो दिया, तो वो अकेले थे जो मुझसे मिले


Bigg Boss OTT फेम Zeeshan Khan ने कास्टिंग काउच को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, बोले- डायरेक्टर ने देखने चाहते थे मेरा शरीर का ये हिस्सा