बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने प्रेग्नेंसी ब्रेक के अब काम पर वापस लौट आई हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपने काम की कुछ तस्वीरें शेयर की है.जिसमें वो एक वॉल पर पेंटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, वो सब ये इसलिए कर रहे हैं ताकि पैकअप के बाद उन्हें कोई काम करने के लिए ना कहा जाए.


अनुष्का ने शेयर की सेट की तस्वीरें


अनुष्का ने सेट से तीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वो अपनी टीम के साथ  साझा एक वॉल को खूबसूरती के साथ पेंट कर रही हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा कि, 'पैकअप', जब आप ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी पैकअप को लेकर अपना विचार न बदले. बता दें कि अनुष्का अपनी शूटिंग में बिजी है और उनके पति विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई में हैं.




एक्टिंग से खुशी मिलती है - अनुष्का


अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का ने काम के बारे में बात करते हुए एक प्रमुख दैनिक को बताया था, “मैं अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अपने शूट पर वापस आ जाऊंगी, और घर पर एक ऐसा रूटीन तय करूंगी जो ये सुनिश्चित करेगा है कि मैं अपने बच्चे, घर और काम में संतुलन बना सकूं. औऱ मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक काम करती रहूंगी क्योंकि अभिनय से मुझे सचमुच खुशी मिलती है."




आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं अनुष्का


बता दें कि अनुष्का आखिरी बार 2018 की फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. इसके बाद अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के पाताल लोक और नेटफ्लिक्स के बुलबुल के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


ये भी पढ़ें-


Cruise Drugs Case: जानिए क्यों खारिज हुई Aryan Khan की जमानत, ये कानून बना अड़चन


Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद SRK की दरियादिली को याद कर भावुक हुए शेखर सुमन, बोले- जब मैंने अपने बड़े बेटे को खो दिया था तो...