Bollywood के बैडबॉय एक्टर आदित्य पंचोली का 4 जनवरी को बर्थडे (Aditya Pancholi Birthday)  नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ये बात साल 2021 में साफ भी की थी, जब उनके पास 4 जनवरी के दिन हैप्पी बर्थडे वाले मैसेज आने लगे थे. उन्होंने कहा था कि उनका बर्थडे 12 सितंबर को होता है. 


आदित्य पंचोली ने साल 1986 में 'सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्होंने कई फिल्मों में लीड और सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया. तो चलिए अब जब आपका ये भ्रम टूट गया है कि आदित्य पंचोली का आज बर्थडे नहीं है लेकिन उनके बारे में बात हो ही रही है, तो क्यों न उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ही जान लेते हैं.


आदित्य पंचोली ने कीं कई सुपरहिट फिल्में
आदित्य पंचोली ने फिरोज खान की फिल्म 'दयावान' में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया था. आदित्य को मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म 'जख्मी जमीन' से पहचान मिली. महेश भट्ट की ही फिल्म 'साथी' में भी उनको काफी पसंद किया गया. इसके अलावा, 90 के दशक में उनके खाते में कई मल्टीस्टारर फिल्में जैसे कि 'जंग', 'आतिश' और 'जादूगर' जैसी फिल्में आईं.


आदित्य पंचोली ने बॉलीवुड फिल्मों से कभी भी दूरी नहीं बनाई. साल 2000 के बाद भी वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे. आंखें, मुसाफिर, जय हो, बाजीराव मस्तानी, बॉडीगार्ड और रेस 2 जैसी बड़ी फिल्मों में वो अहम किरदारों में नजर आए.


विवादों से रहा है आदित्य पंचोली का नाता
आदित्य पंचोली का विवादों से नाता रहा है. शादीशुदा आदित्य पंचोली का नाम उनसे 22 साल छोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ चुका है. कंगना के करियर की शुरुआत के दौरान आदित्य उनके मेंटर थे. दोनों के बीच मारपीट की भी खबरें आईं. कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों कई साल लिव इन में भी रहे. उन्होंने ये भी बताया था कि आदित्य पंचोली ने उनका सर फोड़ दिया था.


आदित्य पंचोली के नाम कई विवाद रहे हैं. उन पर मारपीट और झगड़े के आरोप लगते रहे हैं. साल 2011 में उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंबर के साथ झगड़ा कर लिया था. इसके अलावा, साल 2015 में आदित्य ने एक पब में डीजे को अपना फोन फेंक के इसलिए मार दिया था क्योंकि वो उनका मनपसंद गाना नहीं बजा रहा था. इसके अलावा, उनका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो अपने पड़ोसी की कॉलर पकड़ते हुए नजर आए थे.


और पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa 11 से बाहर होने पर सामने आया विवेक दहिया का रिएक्शन, बोले- 'सोचना बहुत मुश्किल है...'