Adah Sharma Announce Break: 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा की हाल ही में तबियत खराब हो गई थी दरअसल अदा शर्मा को फूड एलर्जी और डायरिया हो गया था और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ऐक्ट्रेस ने खुद भी इसे कंफर्म किया था. वहीं अब ‘द केरला स्टोरी’ स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि उन्हें पित्ती (Hives) है और इस वजह से वे कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले रही हैं. बता दें कि अदा शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज कमांडो को प्रमोट कर रही हैं.


अदा शर्मा ने एलर्जी रिएक्शन की तस्वीरें की शेयर
अदा शर्मा ने अपनी एलर्जी रिएक्शन की तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "उन सभी को थैंक्यू जो मुझ तक पहुंचे और उनमें से कुछ को जिनसे मैं सालों से नहीं मिली, अदा शर्मा फैन क्लबों को भी थैंक्यू. उन्होंने तस्वीरों के साथ एक डिस्क्लेमर भी एड किया और लिखा, “अगर आप स्किन पर दाने से डरते हैं तो स्वाइप न करें, वे थोड़े डरावने हैं लेकिन मुझे लगा कि किसी को इंस्टाग्राम पर केवल अच्छी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए.”


अदा ने इसके बाद पित्ती को 'भयानक रैश' के रूप में डिस्क्राइब किया और कहा, "मैं कुछ दिन से बीमार हूं हाइव्स आ गए. हाइव्स डरावने रैश हैं तो फुल स्लीवस पहनकर इसे छुपा रही थी, लेकिन टेंशन की वजह से ये मेरे चेहरे पर दिखने लगा! तो फिर मैंने दवा ली और पता चला कि मुझे दवा से एलर्जी है इसलिए इससे मुझे बहुत उल्टियां होने लगी. इसलिए अब मैं दूसरी दवा और इंजेक्शन ले रही हूं. मैं आज प्रमोशन करूंगी लेकिन फुल स्लीव्स के साथ''


 






काम से छोटा सा ब्रेक ले रही हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा ने आगे लिखा कि वह अपनी मेडिकल कंडीशन की वजह से काम से एक छोटा सा ब्रेक लेंगी और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट का ऑप्शन चुनेंगी. उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी अम्मा से वादा किया है कि मैं अपनी हेल्थ का ख्याल रखूंगी. कल मैं कुछ दिनों के लिए जा रही हूं. मेरी अम्मा ने मुझे रेडियो ट्रेल्स, ज़ूम इंटरव्यू और प्रोमो शूट की बजाय हेल्थ पर फोकस करने के लिए कहा है. ''एक्ट्रेस ने हालांकि अपने फैंस से ये वादा भी किया कि ''मैं जल्द ही वापस आऊंगी तब तक इंस्टा पर कमांडो के बिहाइंड द सीन अपडेट करती रहूंगी''


अदा शर्मा वर्क फ्रंट
अदा शर्मा की अपकमिंग सीरीज ‘कमांडो’ की बात करें तो इसमें अदा शर्मा एक बार फिर भावना रेड्डी की भूमिका ने नजर आएंगी. फिल्म में विद्युत जामवाल भी मुख्य भूमिका में हैं और यह 11 अगस्त, 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ‘कमांडो’ के अलावा अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी जिसमें वह एक लेडी सुपरहीरो का रोल प्ले करती दिखेंगी.


यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 से एलिमिनेट हुईं Falaq Naaz से मिलने नहीं आईं थी शफक नाज? एक्ट्रेस ने अपनी बहन के दावे की खोली पोल