Madhuri Dixit Welcomes Apple CEO Tim Cook in Mumbaia Style: हाल ही में माधुरी दीक्षित एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलीं. दरअसल, टिम कुक मुंबई आए हुए हैं. ऐसे में माधुरी दीक्षित ने एप्पल सीईओ का मुंबइया स्टाइल में वेलकम किया. माधुरी दीक्षित संग टिम कुक की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ बैठे हंसते हुए दिख रहे हैं. खास बात ये रही कि फोटो में टिम के हाथ में वड़ा पाव दिखाई दे रहा है.


माधुरी दीक्षित ने एप्पल सीईओ का मुंबई में ऐसे किया स्वागत


माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर से ये तस्वीर शेयर की जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता कि मुंबई में आपका वड़ा पाव से स्वागत हो.' ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ऐसे में एप्पल सीईओ टिम ने भी इस फोटो पर कमेंट किया. टिम ने माधुरी दीक्षित की इस तस्वीर पर जवाब देते हुए लिखा- 'शुक्रिया माधुरी दीक्षित मुझे अपनी जिंदगी के पहले वड़ा पाव से इंट्रोड्यूज कराने के लिए, वैसे ये बहुत डिलीशियस है.'






माधुरी और कुक की वायरल तस्वीर पर आए ढेरों मजेदार कमेंट्स


इस फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'कुक भैया यहां पिघल गया.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'कुक कुक कुल बैकग्राउंट में क्या गाना बजा?' किसी ने लिखा- कुक भाऊ हैविंग वड़ा पाव विद मिर्ची, तो कोई बोला- इंडियन स्नैक्स दुनिया में बेस्ट हैं. एक यूजर ने लिखा-  इन्हें मुंबई के लोकल धारावी में लेके जाओ.



एक यूजर ने लिखा- वड़ा पाव को भी क्या स्टाइल से पकड़ा है माधुरी ने. 'एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए लिखा- अब जरा इमैजिन करो वड़ा पाव खाओ बिना वड़ा के, बस हम आईफोन यूजर्स ऐसा ही फील करते हैं जब फोन खरीदते हैं और चार्जर नहीं मिलता है. आशा है आपसे कि कुक से ये सवाल पूछा होगा आपने.'


ये भी पढ़ें : पहली बार पीरियड्स के वक्त बिल्कुल अकेली थीं Sumbul Touqeer, तब पापा ने ऐसी की थी मदद