Sumbul Touqeer Revealed: टीवी शो 'इमली' की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर अपने पापा के बेहद क्लोज हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि बचपन से लेकर अब तक उनके पिता ने ही उन्हें अकेले पाल-पोस कर बड़ा किया है. एक्ट्रेस ने इस बात का भी जिक्र किया कि जब उन्हें पहली महावारी आई थी, उस वक्त भी उनके पिता ने ही उन्हें इस बारे में बताया था और गाइडेंस दी थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता 6 साल की उम्र से सुंबुल की देखभाल करते आ रहे हैं.
सिंगल हैंड की सुबुल की परवरिशईटाइम्स के मुताबिक, सुंबुल तौकीर ने बताया-'मैं खुद को बहुत ही लकी मानती हूं, मेरे पिता बहुत ही अंडरस्टैंडिंग हैं. मैं 6 साल की थी तब से उन्होंने मेरी देखरेख शुरू की. उन्होंने अकेले हमें पाला है. सिंगल हैंड वे सभी काम किया करते थे. चाहें वो हमें उठाना हो या फिर तैयार करके स्कूल भेजना हो, वे हमसे पहले उठ कर हमारे लिए नाश्ता बनाते थे, घर की देखभाल करते थे.खुद का डांस स्कूल चलाते थे. उन्होंने खुद से सबकुछ किया है.'
पहले पीरियड्स के दौरान पिता ने किया था गाइड
सुंबुल ने आगे बताया- 'कुछ ऐसे चैलेंजेस भी थे जिसे मेरे पिता ने फेस किया. एक लड़की का पिता होने के दौरान बढ़ती बच्ची की मुश्किलों को समझने और खुद बच्ची को समझाने का चैलेंज उन्होंने लिया.' अपने पहले पीरियड्स पर बात करते हुए सुंबुल ने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें सबसे पहले पीरियड्स के बारे में जानकारी दी थी. इसमें क्या किया जाता है वह भी उन्होंने ही बताया था. सुंबुल ने कहा- 'अब तक मेरी जिंदगी में मुझे और किसी का सपोर्ट या गाइडिंस फील नहीं हुआ. पहली दफा मुझे जब पीरियड्स हुए, उस वक्त और कोई नहीं था, मेरे पापा ने ही मुझे इस बारे में समझाया. मेरे आस-पास उस वक्त मुझे गाइड करने के लिए और कोई नहीं था.उन्होंने ही मेरी मदद की. मेरे पापा मेरे और मेरी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानते हैं.' बता दें, इमली एक्ट्रेस सुंबुल ने बिग बॉस सीजन 16 से दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई थी. इस शो में उन्होंने काफी अप्सएंड डाउन देखे थे.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: ज्यादा देर नहीं टिकी पत्रलेखा की खुशी, इस वजह से सावी को लेकर फिर लौटेगी सई!