Palak Tiwari On Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. अब एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं पलक अक्सर इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग रुमर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं.

पलक ने अपने लिंक-अप रुमर्स के बारे में बात करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू को दौरान खुलासा किया कि इन खबरों पर उनकी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कैसे रिएक्ट किया था.

पलक के लिंक-अप रुमर्स पर कैसा होता है मां श्वेता का रिएक्शनई टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान  पलक ने अपने लिंक-अप रुमर्स पर मां श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारे में बात की. पलक ने कहा कि उनकी मां अक्सर डर  जाती है. "वह अक्सर सोचती है, 'क्या मैं अपनी बेटी को बहुत ज्यादा बाहर भेज रही हूं या वह बहुत ज्यादा पार्टी कर रही है?' जब वह इन डेटिंग अफवाहों को देखती है, तो वह मुझे लिंक भेजती है और मुझसे पूछती है कि 'यह कौन है या यह कहां से आया है? 'और मेरा जवाब होता है कोई नहीं है क्योंकि सच में कोई नहीं है. यह सिर्फ मेरी मां, मेरा भाई और मैं हूं, ”

श्वेता अपनी बेटी पलक से नहीं करतीं ज्यादा सवालपलक ने ये भी खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता  उनसे कोई सवाल नहीं करती. उन्होंने कहा, "हमें एक-दूसरे पर बुनियादी भरोसा है, जो किसी भी रिश्ते की पहली शर्त है और हम इसे बेहद अहमियत देते हैं." बता दें कि पलक अपनी मां के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. ये जोड़ी अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और कहानियों के साथ मां-बेटी के गोल्स सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

पलक ‘किसी का भाई किसी की जान’ से कर रही बॉलीवुड डेब्यूवहीं पलक की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-कास्टिंग डायरेक्टर-एक्ट्रेस Aarti Mittal गिरफ्तार, इंडस्ट्री में जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने का आरोप