जावेद जाफरी के बेटे मीजान ने बताया कि फिल्म 'पद्मावत' में उन्होंने रणवीर सिंह की अनुपस्थिति में उनके कुछ दृश्य शूट किए थे. मीजान, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'मलाल' से आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.


जूम पर प्रसारित होने वाले शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर मीजान ने यह खुलासा किया कि उन्होंने 'पद्मावत' के दो दृश्यों में रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था.


उन्होंने आगे कहा, "मैं फिल्म 'पद्मावत' में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रांड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कि कुछ दृश्यों को शूट करने में कठिनाई आएगी. "





"लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वह मेरी ओर मुड़े और बोले, मुझे यह करना है. सेट पर अगले दिन उन्होंने मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद कर के आने को कहा." मीजान ने कहा, "'पद्मावत' में दो ऐसे दृश्य हैं, जहां रणवीर की जगह मैं हूं."


मीजान ने एक बयान में कहा, "अभिनेता बनना मेरा बचपन का सपना नहीं था, लेकिन संजय सर ने मुझे न सिर्फ यह सपना दिया, बल्कि मुझ पर भरोसा भी किया और मुझे लॉन्च कर सपना सच कर दिखाया." भंसाली ने मीजान को बड़े होते देखा है और बॉलीवुड में उनके प्रवेश को लेकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से तैयार करने में भी शामिल रहे हैं.


भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा, "जब मैंने ऑफिस में पहली बार मीजान को देखा तो सबसे पहले मेरे मन में बात आई कि वह एक वर्सटाइल चेहरा हैं. फिल्म उद्योग के इस रोमांचक दौर में उसे अभी लॉन्च करने से बेहतर कोई और समय नहीं हो सकता. हमने उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया है और बीपीपीएल द्वारा फिल्म उद्योग और और ज्यादा प्रतिभाएं देने के अपने उद्देश्य को जारी रखेंगे."