Box Office Kabir Singh: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. खास बात ये है कि फिल्म ने शाहिद कपूर की अब तक सभी फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


कबीर सिंह ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 20.21 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इस शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म साल 2019 में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.


आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.





आपको बता दें कि साल 2019 में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहिद कपूर की फिल्म चौथे स्थान पर है. इस साल सलमान खान की फिल्म 'भारत' को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ की शानदार कमाई की थी.


दूसरे नंबर पर मल्टीस्टारर फिल्म 'कंलक' है जिसे 21.60 करोड़ की ओपनिंग मिली. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की 'केसरी' है जिसने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे. अब इस लिस्ट में चौथे स्थान पर शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' ने एंट्री मारी है. फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' है.