Kartik Aaryan And Kiara Advani Video: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मं भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ये स्टार जमकर अपनी अपकिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kartik Aaryan And Kiara Advani)की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस कार्तिक और कियारा (Kiara) की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. अब इसी बीच कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में कार्तिक के जेंटलमैन बिहेवियर को देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है. कार्तिक आर्यन ने लेटेस्ट वीडियो (Kartik Aaryan Latest Video) में अपने हावभाव से फैंस के दिल को जीत लिया है.


दरअसल फिल्म के ठ्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन को देखा गया कि वो किस तरीके से कियारा की मदद कर रहे हैं, जब वो कई कैमरों की मौजूदगी में अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं. कार्तिक आर्यन के इस काम को देख लोगों ने उन्हें जेंटलमैन तो कहा कि साथ ही ये भी कहा कि इस घटना ने सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलवा दी. दरअसल भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा आडवाणी लाल रंग की सीक्विन वाली मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिसे उन्होंने लाल ओवरसाइज्ड ब्लेजर के संग पेयर कर रखा था.






कियारा की ड्रेस चूंकि छोटी थी, ऐसे में एक्ट्रेस ने कुर्सी से उठने से पहले अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन से हेल्प ली.वायरल हो रही वीडियो में देख सकते हैं कि कियारा अपने बगल में बैठे कार्तिक आर्यन से कुछ कह रही हैं. जिसके बाद कार्तिक कुर्सी से उठकर कियारा के सामने खड़े हो जाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कार्तिक पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं. मालूम हो राब्ता के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने भा ऐसा ही कुछ किया था. दरअसल कृति सेनन के सामने सुशांत खड़े हो गए थे ताकि वो अपनी स्कर्ट ठीक कर सकें.


ये भी पढ़ें:- Karisma Untold Story: कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं करिश्मा कपूर, फिर संजय कपूर की दूसरी पत्नी बनना किया पसंद, लेकिन...


ये भी पढ़ें:- भाग्यश्री ने किया खुलासा, मेरे पति बेहद पजेसिव हैं इसलिए कई फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ