Abhishek Pathak Shivaleeka Oberoi Wedding: 'दृश्यम 2' फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक खुद हाफिज फेम एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के साथ शादी करने जा रहे हैं. कपल अगले महीने फरवरी में सात फेरे लेगा. खबर है कि अभिषेक और शिवालिका की शादी दो दिनों की इंटिमेट सेरेमनी होगी, जिसमें करीबी दोस्त और कपल का परिवार शामिल होगा. दोनों सितारों ने पिछले साल सगाई की थी. इसकी जानकारी शिवालिका ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को दी थी.
कपल ने पिछले साल की थी सगाई
शिवालिका ओबेरॉय ने 24 जुलाई 2022 को अपने जन्मदिन पर अभिषेक के साथ सगाई की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी थी. दरअसल, अभिषेक ने तुर्की ट्रिप के दौरान एक रिंग के साथ शिवालिका को प्रपोज किया था. पिंकविला को एक सोर्स ने कंफर्म किया कि अभिषेक पाठक और शिवालीका ओबेरॉय के वेडिंग फंक्शन गोवा में होंगे.
अभिषेक संग रिश्ते पर शिवालिका ने कही ये बात
अभिषेक पाठक के साथ सगाई करने के बाद शिवालिका ने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया, 'हर कोई हैरान था. बेशक कुछ लोगों को हमारे रिश्ते के बारे में पता था, लेकिन ज्यादातर लोग यही जानते थे कि हम लोग सिर्फ अपने काम की वजह से जुड़े हुए हैं. मैंने खुदा हाफिज के लिए ऑडिशन दिया था और मुझे याद है कि अभिषेक से पहले कुमारजी (अभिषेक के पिता कुमार मंगत पाठक) से मिली थी. बाद में पता चला कि हमारे कॉमन फ्रेंड्स हैं. समय के साथ, चीजें बेहतर हुई. हमें एक-दूसरे से मिले हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन जब कुछ सही लगता है, तो यह सही होता है.
शिवालिका ओबेरॉय का करियर
बता दें कि शिवालिका ओबेरॉय ने ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के बाद साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत किक फिल्म के लिए असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर की थी. इसके अलावा वह 'हाउसफुल 3' की भी असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं. शिवालिका ने साल 2019 में फिल्म ये साली आशिकी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह 'खुदा हाफिज' सीरीज में फीमेल लीड का किरदार निभा चुकी हैं. वहीं, अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.