Abhay Deol On Anurag Kashyap: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल नेटफ्लिक्स सीरीज ट्रायल बाय फायर को लेकर सुर्खियो में हैं. इन दिनों वह अपनी सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच अभय देओल ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की जमकर क्लास लगाई है. एक्टर ने उन्हें टॉक्सिक और झूठा इंसान बताया है. दरअसल, अभय देओल ने अनुराग कश्यप के एक पुराने बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अनुराग ने अभय पर लगाया था ये आरोप


अभय देओल और अनुराग कश्यप ने फिल्म देव डी में साथ काम किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. साल 2020 में अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने अभय पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कि अभय देओल आर्टिस्टिक फिल्में करना चाहते थे, लेकिन 'देओल' होने के नाते वह हर तरह की सुविधाएं और लग्जरी भी चाहते थे. 


अनुराग ने कहा था कि 'देव डी' की शूटिंग के दौरान अभय फाइव स्टार होटल में रुके थे जबकि पूरा क्रू दिल्ली के पहाड़गंज में रुका था क्योंकि फिल्म का बजट काफी टाइट था. फिल्ममेकर ने ये भी कहा था कि यही वजह है कि कई डायरेक्टर्स अभय से दूर चले गए.


अभय ने अनुराग के आरोपों पर दिया ये जवाब


अब अनुराग कश्यप के बयान पर अभय देओल ने अपना रिएक्शन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्ममेकर के लगाए आरोपों को खारिज कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अभय ने कहा, 'अनुराग पब्लिक के बीच गए और मेरे बारे में बहुत सारे झूठ बोले. एक झूठ यह था कि मैंने देव डी की शूटिंग के दौरान फाइव स्टार होटल में कमरे की मांग की थी बल्कि वह मेरे पास आए थे और कहा कि तुम हमारे साथ नहीं रह सकते क्योंकि तुम 'देओल' हो. मैं तुम्हें एक होटल के कमरे में ठहराना चाहता हूं. उन्होंने मुझसे ऐसा कहा था'. 


अभय ने अनुराग को बताया घटिया इंसान


उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुले दिल का इंसान हूं और ये बहुत सही है, लेकिन आपने इसका फायदा उठाया और फिर आप रिएक्टिव हो जाते हैं. वह (अनुराग कश्यप) मेरे लिए एक सबक थे. लेकिन मैंने अवॉइड किया क्योंकि मैं अपनी लाइफ में टॉक्सिक इंसान नहीं चाहता हूं. लाइफ बहुत छोटी और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वह (अनुराग) वास्तव में एक टॉक्सिक और झूठे इंसान हैं.' अभय देओल ने भी बताया कि आरोप लगाने के बाद अनुराग कश्यप ने उन्हें मैसेज भेजकर माफी मांगी थी.


 यह भी पढ़ें-Sara Ali Khan ने अनंत-राधिका की इंगेजमेंट पार्टी की इनसाइड तस्वीरें की शेयर, Deepika Padukone को कहा नंबर 1