Ajay Devgn Bholaa New Poster: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में अजय देवगन एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे. फिल्म से अजय देवगन का लुक सामने आ चुका है. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अजय देवगन ने 'भोला' का नया पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें उनका खतरनाक लुक सामने आया है.
पोस्टर में अजय देवगन का दिखा रौद्र अवतार
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भोला' के नए पोस्टर की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि अजय देवगन ने माथे पर भस्म लगाया है और अपनी पीठ पर त्रिशूल रखा है. वह बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. उनका ये रौद्र अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
कब रिलीज होगा 'भोला' का दूसरा टीजर?
'भोला' के पोस्टर के साथ अजय देवगन ने फिल्म के टीजर से जुड़ी नई जानकारी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में बताया कि फिल्म का दूसरा टीजर 24 जनवरी को रिलीज होगा. मालूम हो कि इस फिल्म तब्बू भी नजर आएंगी. वह पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी. इससे पहले तब्बू 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर चुकी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन ही हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'भोला'
बताते चलें कि 'भोला' साउथ की हिट फिल्म कैथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. चर्चा है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, उनके रोल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले साल अजय देवगन की 'दृश्यम 2' रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इस मूवी ने अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.