Aayush Sharma on Trolls: एक्टर आयुष शर्मा ने साल 2014 में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी रचाई थी. शादी के समय से ही लोग आयुष को खूब ट्रोल करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि आयुष ने सलमान के पैसों के लिए उनकी बहन से शादी की तो कुछ लोगों का मानना है कि फिल्मों में काम करने के लिए आयुष ने ऐसा किया. लगातार हो रहे ट्रोल से आयुष बहुत परेशान हो गए हैं और अब उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. आयुष ने बताया कि कैसे ये कमेंट्स उनपर और उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर डालते हैं.


आयुष की पहली फिल्म 'लवयात्रि' उनकी शादी के चार साल बाद रिलीज हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोल्स पर खुलकर बात की है. 


पैसों के लिए नहीं की शादी


उन्होंने कहा- ''अर्पिता बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरी महिला हैं और ऐसे पार्टनर का साथ होना बहुत खास बात है. वह जैसी हैं, खुद को उसी रूप में स्वीकार करती हैं. लगातार होने वाली ट्रोलिंग से वह कभी परेशान नहीं हुईं, क्योंकि वह पहले से ही शोबिज़ का हिस्सा रही हैं, जबकि मेरे लिए ये सब नया था. मुझे सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा था कि लोग कहते थे कि मैंने अर्पिता से पैसों के लिए या एक्टर बनने के लिए शादी की है.मैं अर्पिता से प्यार करता था और इसीलिए मैंने उनसे शादी की थी. अच्छी बात यह थी कि वह इस बात को जानती थीं, मैं जानता था और हमारा परिवार जानता था.''


नहीं उड़ाता सलमान खान के पैसे


आयुष ने उन अफवाहों पर भी बात की, जिसमें कहा जा रहा था कि मैं सलमान खान के पैसे उड़ाता हूं या महंगी कारें तोहफे में लेता हूं. उन्होंने कहा- ''मैं जब छुट्टियों पर होता हूं, तब भी मुझे ट्रोल किया जाता है. लोग कहते हैं कि मैं सलमान खान के पैसे उड़ा रहा हूं. ऐसी भी खबरें थीं कि सलमान खान ने हमारी शादी में Rolls-Royce गिफ्ट किया था. मैं आज तक सोचता हूं कि वह गाड़ी कहां है.''


गौरतलब है कि आयुष हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा सुखराम कैबिनेट मंत्री थे. आयुष ने अभी तक 'लवयात्रि' और 'अंतिम' दो फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें:


Charu Asopa और Rajeev Sen का अब खत्म होने वाला है रिश्ता, इस दिन कोर्ट सुनाएगी 'तलाक' पर आखिरी फैसला