Alia Bhatt Grandfather Death: एक्ट्रेस सोनी राजदान के पिता और आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का एक लम्बी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया है. उनका मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था. आलिया के नाना ने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर की जानकारी  सोनी राजदान ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. 

सोनी राजदान ने पिता के नाम लिखी इमोशनल पोस्टआलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फोटो शेयर कर लंबी पोस्ट लिखी है. सोनी ने लिखा है, “ डैडी, ग्रैंडपा, निंदी, धरती पर हमारे एंजेल, आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं.अपनी चमकीली ग्लो में डूबी हुई लाइफ जीने के लिए बहुत आभारी हूं. आपकी दयालु, स्नेही, जेंटल और हमेशा वाइब्रेंट आत्मा का टच पाकर ब्लेश हूं. आप अपने साथ हमारा एक पीस ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे. यह हम सभी में रहेगा और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि वास्तव में जीवित रहने का क्या मतलब है.आप जहां भी हों – अब वह आपकी उस खूबसूरत हंसी के कारण हैप्पी प्लेस होगा. सिल्ली, ब्यूटिफुर, फनी बॉय वी लव यू, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.”

 

आलिया भट्ट ने अपने नाना की वीडियो की शेयरआलिया भट्ट ने भी अपने नाना को याद करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में आलिया के नाना केक काटते नजर आ रहे हैं और वे सबको स्माइल करने के लिए भी कह रहे हैं. वीडियो में रणबीर कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ आलिया ने  अपने नाना के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

आलिया ने लिखा है, "93 तक गोल्फ खेला, 93 तक काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाईं, वायलिन बजाया, अपनी पोती के साथ खेला, उनके क्रिकेट से लव, उनकी स्केचिंग से लव, उनकी फैमिली से लव और लास्ट मोमेंट तक.. अपने लाइफ से प्यार किया!मेरा दिल दुख से भरा है, लेकिन खुशी से भी भरा है.. क्योंकि मेरे नाना ने हमें खुशी दी है और इसके लिए धन्य और आभारी महसूस करते हैं कि हमे उनकी दी हुई रोशनी में पले बढ़े!" 

 

नाना की तबियत की वजह से आईफा में शामिल नहीं हुई थीं आलियाबता दें कि आलिया को जब अपने नाना की तबियत खराब होने का पता चला था उस समय वह आईफा अवॉर्ड के लिए जा रही थीं. लेकिन नाना की तबियत खराब होने का पता लगते ही वे एयरपोर्ट से उल्टे पांव लौट आई थीं. 

ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल