Aamir Khan On How Stardom Changed His Life: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पहली कमाई (Aamir Khan First Salary) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने हाल में बताया कि उन्हें पहली सुपरहिट फिल्म के दौरान हर महीने मात्र 1,000 रुपये सैलरी मिली थी. जबकि उन्होंने 'क़यामत से क़यामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak)' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड हीरो का रोल प्ले किया था. 


कयामत से कयामत ने जीते थे 7 फिल्म फेयर अवॉर्डस
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में इंटरव्यू में उनके मिले स्टारडम को लेकर खुलासा किया है. साल 1988 में रिलीज हुई मंसूर अली खान की फिल्म 'कयामत से कयामत सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के बाद आमिर खान रातो-रात स्टार बन गए थे. फिल्म ने सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते थे. देश में न्यूकमर आमिर खान की लाखों फीमेल फैन-फॉलोइंग बन गई थीं. हालांकि, आमिर खान को स्टारडम का ABCD भी नहीं पता था. 


पहली फिल्म के समय मिलती थी 1 हजार सैलरी
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात के दौरान आमिर खान ने पहली फिल्म और स्टारडम को लेकर कई दिलचस् किस्से शेयर किए हैं. एक्टर ने बताया, "मुझे अवॉर्डस की परवाह नहीं रही है. मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था लेकिन मुझे अवॉर्ड्स को लेकर हमेशा शक रहा है, मेरे मन में उनके लिए इतना सम्मान नहीं था. उन्हें जीतना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं होती थी लेकिन फिल्म बेहतरीन बनाने पर हमेशा मेरा फोकस रहा. मंसूर बहुत अच्छे निर्देशक रहे हैं, बहुत अच्छे दिमाग के हैं. मैंने बहुत कुछ सीखा, मेरी ग्रोथ बहुत तेज थी. मैं उस सेट पर सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं था, मैं पहला AD (सह-निर्देशक) भी था. तब मुझे हर महीने 1000 रुपये सैलरी मिलती जो उस समय काफी थी."


कैसे रातो-रात स्टार बन गए आमिर खान
आमिर खान ने बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई तो यह युवाओं को बहुत पसंद आई थीं. एक्टर ने कहा, "जब यह रिलीज हुई तो यूथ और फैमिली सब सिनेमाघरों की तरफ उमड़ पड़े, मैं चौंक गया, मुझे लगा कि मेरा काम बहुत औसत है. मुझे जूही (चावला) और मंसूर का काम पसंद आया, लेकिन मेरा नहीं. इसलिए मेरी पहली फिल्म सुपरहिट रही और मैं रातों-रात स्टार बन गया. मुझे नहीं पता था कि स्टारडम क्या होता है, लेकिन चीजें बदल गईं क्योंकि मैं पब्लिक में सफर नहीं कर सकता था, लोग मुझे पहचानने लगे. फिर मैंने एक पुरानी एम्बेसडर उधार ली थी, लेकिन उसमें भी लोग मुझे पहचान लेते थे और ऑटो और कार सब मेरा रास्ता रोकर खड़े हो जाते थे, फिर पूरा रोड बंद हो जाता था. सब तुछ तूफानी था अचानक से.."


आमिर खान से बात करने लगती थीं लाइन
इतना ही नहीं शर्मीले स्वभाव की वजह से वह स्टारडम को समझ भी नहीं पाए. एक्टर ने बताया जब वह दिल्ली गए तो वहां होटल का पूरा स्टाफ उनसे बात करने लाइन में लगा रहता था. एक्टर ने बताया, “जब भी मैं दिल्ली जाता, मैं एक होटल में रहता था, जैसे ही मैं कमरे में आता तो फोन बज उठता. पहले, रिसेप्शनिस्ट फिर मैनेजर और फिर उनके सारे दोस्तों और फैमिली की पूरी टोली मुझसे बात करने लाइन में लग जाते थे. और फिर होटल के पूरे कर्मचारी और उनके परिवार मिलने आते थे... मेरा जीना मुश्किल हो गया था." 


यह भी पढ़ें- भू माफियाओं के रडार पर आए सिंगर Lucky Ali, घर बचाने कर्नाटक के DGP से लगाई मदद की गुहार