Aamir Khan Meet Suhani Parents: आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का हाल ही में निधन हो गया था. सुहानी के निधन ने हर कोई शॉक्ड है. दंगल की स्टार कास्ट ने सुहानी के निधन पर शोक जाहिर किया था. अब आमिर खान सुहानी के घर गए हैं और उनके पेरेंट्स से मिले हैं. आमिर फरीदाबाद मं सुहानी के घर गए थे. सोशल मीडिया पर आमिर की सुहानी के परिवार के साथ तस्वीर वायरल हो रही है.


सुहानी को श्रद्धांजलि देने के लिए आमिर खान उनके घर गए थे. जहां उन्होंने उनके पेरेंट्स से मुलाकात की और उनकी हिम्मत बढ़ाई. बता दें आमिर ने दंगल में सुहानी के पिता का किरदार निभाया था.


वायरल हुई तस्वीर
आमिर खान की सुहानी के पेरेंट्स के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में सभी सुहानी की फोटो के साथ खड़े हुए हैं. आमिर ने सुहानी की तस्वीर एक हाथ से पकड़ी हुई है.






इस बीमारी से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
सुहानी डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं.  इस बीमारी की वजह से उनके पूरे शरीर में सूजन आ गई थी. ये इंफेक्शन इतना बढ़ गया था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. 


सुहानी के टच में थे आमिर


सुहानी की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान उनके टच में थे लेकिन उन्होंने सुहानी की बीमारी के बारे में एक्टर को नहीं बताया था. अगर हम उन्हें कोई मैसेज करते थे तो वो तुरंत उसका जवाब देते थे और कॉल भी करते थे.


आमिर की फिल्म दंगल की बात करें तो ये फिल्म 2026 में आई थी. इस फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार निभाते नजर आए थे.  इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था.


ये भी पढ़ें: Crakk Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है? जानें फिल्म का बजट भी