Ira Khan With Nick Jonas: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने सिंगर-एक्टर पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं. वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इस इवेंट से प्रियंका के पति निक के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
आयरा ने निक के साथ शेयर की तस्वीरेंआयरा खान ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के पति निक के साथ अपनी कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आयरा और निक साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. आयरा ने ब्लैक एंड व्हाइट खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ है. वहीं निक सूट-बूट में डैपर लग रहे हैं. आयरा ने अपने होने वाले हसबैंड नुपुर शिखरे के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की है.
आयरा ने निक को बताया टीनएज फैंटेसीइन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. आयरा ने निक को अपनी टीनएज फैंटेसी बताया है. वहीं नुपुर को आयरा ने रियल लाइफ फैंटेसी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने नुपुर के लिए ये भी लिखा, “तुम ये हो, मै जानती हूं कि तुम्हे पता है, लेकिन मैं इसे बस श्योर करना चाहती थी.”
आयरा ने नुपुर के साथ पिछले साल की थी सगाईबता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कई साल डेटिंग करने के बाद पिछले साल नवंबर में ही सगाई की थी. दोनों जल्द ही शादी करेंगे. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है जिन्हें फैंस भी काफी लाइक करते हैं.
प्रियंका और निक अंबानी के इवेंट में छाएवहीं प्रियंका और निक की बात करें तो दोनों हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ पहली बार इंडिया आए हैं. अंबानी के इवेंट में कपल ने अपने ग्लैम अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.