बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक बार अपने किरदार की तुलना ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस की थी. अब एक्टर का ये पुराना वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवेक ओबेरॉय के इस कमेंट पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में एक्टर कृष 3 में अपने किरदार काल की तुलना द डार्क नाइट में जोकर का कैरेक्टर प्ले करने वाले हीथ लेजर से करते दिख रहे हैं.


एक पुराने इंटरव्यू में विवेक ने कहते दिख रहे हैं कि वो 'कृष 3' में अपने नेगेटिव कैरेक्टर को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा था, “बहुत अच्छा लग रहा है. इसकी तारीफ मिल रही है. कहीं न कहीं ये जो तुलना की जा रही है. कभी कोई इंटरनेशनल लेवल का परफॉर्मेंस कह रहा है, 'जो विवेक ओबेरॉय ने काल परफॉर्म किया है, वो हीथ लेजर, जोकर, बैटमैन में जोकर का रोल किया था, वैसा है.' लोग इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परफॉर्मेंस कह रहे हैं. लोग कह रहे हैं, 'विवेक ओबेरॉय की काल की भूमिका बैटमैन फिल्म में हीथ लेजर के जोकर की तरह है.'






यहां बता दें कि हीथ लेजर की 'द डार्क नाइट' न सिर्फ बिजनेस के मामले में सक्सेसफुल रही थी बल्कि इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी खूब तारीफ मिली थी. फिल्म में हीथ की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. हालांकि ये उन्हें मरणोप्रांत दिया गया. असल में फिल्म की रिलीज के कुछ महीनों पहले ही हीथ लेजर की मृत्यु हो गई थी. आज भी उनके किरदार को दुनिया के सबसे शानदार विलेन किरदारों में से एक के रूप में देखा जाता है.


बाद में बयान से पलट गए थे विवेक


हालांकि कुछ समय बाद विवेक अपने पहले के बयान से मुकर गए थे. उन्होंने 2014 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था कि उन्होंने कभी भी 'कृष 3' में काल की अपनी भूमिका की तुलना लेजर के जोकर से नहीं की. अभिनेता ने कहा कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया, लेकिन स्वीकार किया कि वह शायद जोकर से इन्सपायर थे.


उन्होंने कहा, “प्रतिक्रियाएं चौंकाने वाली थीं. मेरी कमेंट्स का गलत मतलब निकाला गया. मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी परफॉर्मेंस हीथ लेजर की तरह थी, जो प्रतिष्ठित है और हम सभी इससे सहमत हैं. मैंने कहा कि मैं उनसे इन्सपायर हूं, उनकी भूमिका शानदार थी.'


फैंस रिएक्शन


उस दौरान भी हीथ लेजर के ऑस्कर विजेता प्रदर्शन की तुलना के बारे में उनकी कमेंट के लिए विवेक को बुरी तरह ट्रोल किया गया था. एक फैन ने लिखा, 'आरआईपी हीथ लेजर मैं खुश हूं कि वो ये वीडियो कभी नहीं देख पाएंगे.' एक अन्य ने लिखा, 'विवेक का काम अच्छा था लेकिन हीथ लेजर से कम्पेयर नहीं कर सकते.' एक अन्य ने लिखा,  इनके ओवर कॉन्फीडेंस ने इन्हें बर्बाद किया.'


यहां बता दें कि विवेक अगली बार रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे. सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं.


यह भी पढे़ं- जब दो बच्चों के पिता Javed Akhtar पर आया था Shabana Azmi का दिल, एक्ट्रेस पर लगे थे ऐसे-ऐसे आरोप!