Shah Rukh Khan Fans Angry On Aamir Khan: आमिर खान के हालिया बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' को 'बहुत बोरिंग' बताया, जिससे फैंस नाराज हो गए. लोग आमिर की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' के फ्लॉप होने की कामना तक करने लगे हैं.
आमिर खान ने ठुकराई थी ‘स्वदेश’आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेश’ को ‘बहुत बोरिंग’ कहकर ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया कि जब वो 'लगान' की शूटिंग कर रहे थे, तब आशुतोष ने उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई थी, जिसका नाम तब ‘कावेरी अम्मा’ था.
सितारे जमीन पर' के फ्लॉप होने की कामनाकई फैंस ने गुस्से में आकर लिखा कि वे आमिर की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के फ्लॉप होने पर खुश होंगे. एक फैन ने कहा, 'शाहरुख ने आमिर के बेटे की फिल्म का सपोर्ट किया था, लेकिन अब आमिर ने सारी हदें पार कर दी हैं.'
शाहरुख के बिना नहीं बनती 'स्वदेश'एक फैन ने लिखा, 'अगर आमिर स्वदेश करते, तो वो वाकई बोरिंग हो जाती. शाहरुख की आंखों की वो गहराई और भावनाएं ही इस किरदार में जान डालती हैं.'तो वहीं फिर दूसरे फैन ने कहा, 'स्वदेश आज भी बहुत प्रासंगिक है. आमिर इसमें वो जादू नहीं ला पाते जो शाहरुख ने किया.'
स्वदेश’ बनी थी कल्ट क्लासिक‘स्वदेश’ को शाहरुख की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. यह फिल्म 2004 में दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है और आज भी फिल्मप्रेमियों के बीच कल्ट क्लासिक का दर्जा रखती है.
आमिर की अगली फिल्मअब आमिर खान जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है.